Video Viral: फाइट देखते-देखते लड़की को आया गुस्सा, रिंग में उतरकर पहलवानों को धो दिया

रेसलिंग से जुड़े कई सारे वीडियो (Wrestling Video) इंटरनेट पर वायरल (Viral) होते रहते हैं। इनमें डब्ल्यूडबल्यूई (WWE) से लेकर लोकल लेवल की रेसलिंग के वीडियो शामिल हैं। रेसलिंग में भारत का नाम रोशन करने वाले 'द ग्रेट खली' भी अपनी रेसलिंग एकेडमी चलाते हैं। वो अपनी एकेडमी से पहलवानों के कई वीडियो रोजाना शेयर करते रहते हैं। वहीं उन्होंने इन दिनों एक वीडियो और शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे दो महिला पहलवान रिंग में एक-दूसरे के साथ जो आजमाइश कर रही हैं, तभी रिंग के बाहर दर्शक दीर्घा में कुछ ऐसा होता है कि रिंग में हो रही रेसलिंग का रोमांच दो गुना बढ़ जाता है।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह दो पहलवान लड़कियां रिंग में लड़ रही हैं। तभी दर्शकों में रेसलिंग देख रही एक लड़की को अचानक गुस्सा आता है और वो रिंग में पहुंच जाती है। फिर क्या वो महिला पहलवानों के पास पहुंची और एक-एक कर पहलवानों को बुरी तरह से धो दिया। इस दौरान रेफरी ने उसे वहां से हटाने की काफी कोशिश कीं लेकिन वो नहीं मानी, उसके सामने दोनों महिला पहलवान किसी जोकर से कम नहीं लग रही थीं। ये वीडियो खूब देखा जा रहा है।
बता दें कि द ग्रेट खली ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस दौरान इसपर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। महज 23 सेकेंड के इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है, हर किसी को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। अभी तक इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS