बाज ने मुर्गे पर किया हमला तो बकरी ने लगाई अक्ल ठिकाने, वीडियो में देखें 'सच्ची दोस्ती'

बाज ने मुर्गे पर किया हमला तो बकरी ने लगाई अक्ल ठिकाने, वीडियो में देखें सच्ची दोस्ती
X
ये वायरल वीडियो एक फार्मिंग साइट का है जहां एक बाज मुर्गे पर अचानाक अटैक करता है लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाता।

दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक है दोस्ती (Friends), दोस्ती बिना शर्तों के निभाई जाती है। जिस दोस्ती में शर्तें, नियम हों वो दोस्ती नहीं होती। सच्ची दोस्ती की मिसालें आपको बहुत मिल जाएंगी। लेकिन जो वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है उससे बड़ी मिसाल शायद ही आपको मिलेगी। दरअसल इन दिनों एक जबरदस्त वीडियो सोशल मीडिया (Video On Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है। जिसने सभी का दिल जीत लिया है।

ये वायरल वीडियो एक फार्मिंग साइट का है जहां एक बाज मुर्गे पर अचानाक अटैक करता है, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाता। बता दें कि जब आप वीडियो देखेंगे तो सबसे पहले आपको एक फार्मिंग साइट दिखेगी। जिसमें कुछ मुर्गियां और बकरियां चर रही होंगी। इसी दौरान अचानक एक मुर्गे पर बाज हमला करता है और उसे अपना शिकार बनाना चाह रहा है। बाज के अटैक के बाद दूसरा मुर्गा बीच में आता है फंसे हुए मुर्गे को निकालने में, लेकिन कामयाब नहीं हो पाता। वीडियो देखकर लगेगा की बाज कामयाब हो जाएगा लेकिन बकरी ऐसा नहीं होने देती और वो दूर से भागते हुए आती है बाज पर अपने सींगों से वार करती है। जिसके बाद बाज वहां से उड़ा जाता है और मुर्गे की जान बच जाती है।

इंस्टाग्राम पर ये वीडियो wholesome_planet नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे कई लोग देख चुके हैं। लगभग इस वीडियो को 47 मिलियन बार देखा गया है। साथ ही लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं।

Tags

Next Story