Video Viral: वरमाला की स्टेज पर बैठे दूल्हे को लगी खैनी की लत, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ

Video Viral: वरमाला की स्टेज पर बैठे दूल्हे को लगी खैनी की लत, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ
X
Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो उस समय का है जब दूल्हा-दुल्हन के घर स्टेज पर बैठा हुआ होता है। उसी समय दुल्हे को खैनी खाने का मन करने लगता है।

Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो उस समय का है जब दूल्हा-दुल्हन के घर स्टेज पर बैठा हुआ होता है। उसी समय दुल्हे को खैनी खाने का मन करने लगता है। देखते ही देखते दूल्हा झटपट खैनी खा लेता है। खैनी खाने का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

खैनी की लत जिसे लग जाए उसे छुड़ाना आसान नहीं है। ऐसे लोग कहीं भी खैनी बनाकर खाना शुरू कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो लोगों की चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में दूल्हा खैनी बनाता दिख रहा है।

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही। वीडियो को देखकर लोग हैरानी भी जता रहे हैं कि भला अपनी शादी में स्टेज पर कोई ऐसा कैसे कर सकता है। लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कमेंट में Bro वो चैनी खैनी नहीं है वो गायछाप हैं

वीडियो में दिखता है कि दूल्हा स्टेज पर बैठा है। उसने अच्छी पोशाक पहनी है, सेहरा लगा रहा है। उसके पास उसके दोस्त भी बैठे हैं। अचानक सजा-धजा दूल्हा पहले इधर-उधर देखता है। फिर खैनी बनाने लगाता है। पलक झपकते ही उसे खा लेता है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को tube.indian ने शेयर किया है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 19,362 likes मिल चुके हैं। लोग कमेंट्स कर इस दूल्हे को गजब का खैनीबाज बता रहे हैं।

Tags

Next Story