Video Viral: यहां मेढ़क करते हैं मोबाइल फोन की रखवाली, छूने से करते हैं अटैक

Video Viral: यहां मेढ़क करते हैं मोबाइल फोन की रखवाली, छूने से करते हैं अटैक
X
वीडियो में आप देख सकते हैं कि चार मेंढ़क एक मोबाइल फोन की रखवाली कर रहे हैं। वहीं पास में खड़ी महिला उस फोन को लेने की कोशिश करती है लेकिन ये मेंढ़कों का झुंड उसे उस फोन को नहीं लेना दे रहा।

लोग अक्सर अपनी कीमती चीजों की सुरक्षा के लिए क्या कुछ नहीं करते। कई लोग तो अपनी कीमती चीजों के लिए गार्ड तक रखते हैं। लेकिन क्या कभी आपने किसी कीमती चीज की रखवाली के लिए मेंढकों (Frogs) का झुंड देखा है। क्यों हैरान रह गए ना? जी हां ये सच है। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल (Frog Video Viral In Social Media) हो रहा है जिसमें एक मोबाइल फोन की रखवाली चार मेंढक कर रहे हैं। जो वाकई काफी मजेदार वीडियो है। साथ ही ये वीडियो आपको हैरान भी कर देगा।

बता दें कि इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि चार मेंढक एक मोबाइल फोन की रखवाली कर रहे हैं। वहीं पास में खड़ी महिला उस फोन को लेने की कोशिश करती है लेकिन ये मेंढकों का झुंड उसे उस फोन को नहीं लेना दे रहा। जैसे ही महिला फोन को लेने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाती है वैसे ही मेंढक उस पर अटैक कर देते हैं। इन सब से डर कर महिला अपना हाथ पीछे कर लेती है। हालांकि, वो दोबारा ऐसा करती है लेकिन एक बार फिर नाकामयाब रहती है।

वहीं ये वीडियो @MorissaSchwartz ने ट्विटर पर शेयर किया है। साथ ही इसके कैप्शन में लिखा है कि ये रानी के पहरेदारों से भी ज्यादा गंभीर हैं। इस 26 सेकेंड के वीडियो को कई लोग पसंद कर रहे हैं। साथ ही हर कोई इन मेंढकों की तारीफ भी कर रहा है।

Tags

Next Story