Video Viral: गर्मी से बचने के लिए शख्स ने लगाया तगड़ा जुगाड़, सारी टेक्नॉलॉजी भी हुई फेल

Video Viral: गर्मी से बचने के लिए शख्स ने लगाया तगड़ा जुगाड़, सारी टेक्नॉलॉजी भी हुई फेल
X
दरअसल इस सख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस सख्स ने गर्मी को मात देने और अपने आप को ठंडा और शांत रखने के लिए जो मास्टर पीस तैयार किया है उसने बिजली की जरूरत औ महंगे उपकरणों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

देश में चिलचिलाती धूप (Heat wave) और गर्मी से हर कोई परेशान है। जहां गर्मी ने लोगों का हाल बुरा कर रखा है वहीं बिजली कटौती ने जख्म पर नमक डालने का काम किया है। लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जिसके अतरंगे प्रयास ने गर्मी और बिजली कटौती को विफल कर दिया है। जी हां! ये चौंकाने वाला तो है लेकिन सच है। इस शख्स के आइडिया को देखकर आप भी अपना सिर खुजाने लगेंगे।

दरअसल इस सख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस सख्स ने गर्मी को मात देने और अपने आप को ठंडा और शांत रखने के लिए जो मास्टर पीस तैयार किया है उसने बिजली की जरूरत औ महंगे उपकरणों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लेकिन इस वीडियो को देखने के लिए आपको धैर्य, समर्पण और जाहिर तौर पर बिजली कटौती की जरूरत है।

वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आपको हैरानी के साथ हंसी भी आएगी। वीडियो में आप देखेंगे कि ये शख्स टेबल फैन को अपने हाथों से घुमाता है और फिर जल्दी से बिस्तर पर लेट जाता है। जिससे वो ठंडी हवा का आनंद लेता है, ऐसा वो बार-बार करता है जो की काफी हास्यपद है। ये वीडियो लोगों का काफी गुदगुदा रहा है।

इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, "ये टेक्निक भारत से बाहर नहीं जानी चाहिये।" अभी तक इस वीडियो को 420K व्यूज मिल चुके हैं साथ ही 13.9K लाइक्स भी मिले हैं। साथ ही लोग इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Tags

Next Story