बर्फ में भारतीय जवानों ने किया 'खुखरी डांस', वीडियो देखकर फैन हुए लोग

बर्फ में भारतीय जवानों ने किया खुखरी डांस, वीडियो देखकर फैन हुए लोग
X
भारतीय सेना के जवानों ने उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में बर्फ की चादर पर खुखरी डांस किया। इस डांस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

भारतीय सेना (Indian Army) के पास न केवल अविश्वसनीय युद्ध कौशल है, अपने पराक्रम से दुष्मनों को चित करने वाले भारतीय सेना के जवान पूरी दुनिया में काफी ताकतवर माने जाते हैं। भारतीय सेना की ताकत का लोहा पूरी दुनिया मानती है। वहीं इन दिनों उनका एक वीडियो काफी वायरल (Video Viral) हो रहा है। दरअसल भारतीय जवान बर्फ (Snow) की चादर पर 'खुखरी डांस' (Khukuri Dance) करते नजर आए।

बता दें कि खुखरी एक प्रकार का चाकू होता है जो गोरखा रेजिमेंट के जवानों का हथियार होता है। खुखरी जीत का प्रतीक भी होता है, और खुखरी डांस न केवल साहस का नहीं बल्कि साहस की मांग करने का भी प्रतीक है।

भारतीय सेना के जवानों ने उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में बर्फ की चादर पर खुखरी डांस किया। इस डांस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सैनिक बड़े ही बेहतरीन ढंग से गाने की बीट पर डांस कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने शानदार तरीके से खुखरी का इस्तेमाल किया है।

ये वीडियो समाचार एजेंसी ANI ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो को कई लोग देख चुके हैं साथ ही इस वीडियो को कई लाख लाइक्स भी मिल चुके हैं।

Tags

Next Story