Video Viral: इस कंगारू की फ्लाइंग किक देख उड़ जाएंगे होश, शख्स को लगा 440 वोल्ट का झटका

Video Viral: इस कंगारू की फ्लाइंग किक देख उड़ जाएंगे होश, शख्स को लगा 440 वोल्ट का झटका
X
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में एक कंगारू एक शख्स पर हमला करता है, और ये हमला इतना मजेदार होता है कि उस शख्स को तो जरूर 440 वोल्ट का झटका लगा होगा लेकिन वीडियो देखने वालों की हंसी भी नहीं रुक रही है।

सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगली जानवरों (Wild Animals) से संबंधित कई वीडियो आए दिन वायरल (Video Viral) होते रहते हैं। जानवरों के अलग-अलग अंदाज से जुड़े ये वीडियो लोगों को काफी लुभाते हैं। कभी जानवरों के आपस में लड़ने के वीडियो तो कभी इंसानों के साथ मस्ती करते हुए वीडियो अक्सर इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचाते हैं। इंसान भी जानवरों के काफी शौकीन होते हैं, जानवरों को पालन उनके साथ एक अलग तरह की बॉंडिन्ग होना हर ये आम बात है। लेकिन इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है वो वाकई देखने लायक है। इस वीडियो को देखने के बाद आपको हंसी भी आएगी और हैरानी भी होगी।

दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में एक कंगारू एक शख्स पर हमला करता है, और ये हमला इतना मजेदार होता है कि उस शख्स को तो जरूर 440 वोल्ट का झटका लगा होगा लेकिन वीडियो देखने वालों की हंसी भी नहीं रुक रही है। वीडियो में दिख रहा है कि कुत्ते को बचाने के लिए ये शख्स जैसे ही आगे आया कंगारू इस पर टूट पड़ा। उसके बाद तो शख्स की ऐसी हालत हुई कि उसके लिए जान बचाना अहम हो गया।

वायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स अपने डॉगी को बचाने के लिए कंगारू से भिड़ जाता है। उसे लगता है कि कंगारू उसका कुछ नहीं कर पाएगा। लेकिन वो यहां पर गलत साबित होता है, शख्स जैसे ही कंगारू की तरफ आगे बढ़ता है वो अपने पैरों को हवा में उछाल कर शख्स पर हमला करता है। कंगारू की फ्लाइंग किक से शख्स जमीन में गिर जाता है और दूसरी तरफ शख्स के बच्चे इस नजारे पर खूब हंसते हैं और वीडियो बनाते हैं।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर nature27_12 नाम के यूजर ने शेयर किया है। अभी तक इस वीडियो को हजारों लोग पसंद कर चुके हैं। साथ ही कई लोग इस वीडियो को देख भी चुके हैं।

Tags

Next Story