प्री-वेडिंग शूट कराते-कराते कीचड़ में गिरा कपल, वीडियो देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

प्री-वेडिंग शूट कराते-कराते कीचड़ में गिरा कपल, वीडियो देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
X
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कपल शूट के दौरान पोज दे रहा है कि अचानक वो कपव कीचड़ में गिर जाता है। बता दें कि कपल जहां वीडियोग्राफी करवा रहा है वहां काफी कीचड़ हो रखा है।

शादी से जुड़े मजेदार वीडियो वायरल (Funny Video viral) होते रहते हैं। दूल्हा- दुल्हान के मस्ती करते हुए वीडियो (Bride Groom video) हों या डांस के वीडियो (Dance Video) हर किसी को बखूबी भाते हैं। अधिकतर इन वीडियो में शादी के दौरान की मस्ती होती है जो काफी रोमांटिक होती है। इन वीडियो को लेकर काफी क्रेज रहता है, इसलिए लोगों को ये वीडियो ज्यादा पसंद आते हैं। वहीं इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन ये शादी का नहीं बल्कि शादी से पहले का वीडियो है।

वीडियो देख नहीं कर पाएंगे हंसी कंट्रोल

दअरसल आज के युवा को हर चीज परफेक्ट और सबसे अलग चाहिए। इसलिए अब शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन में प्री वेडिंग शूट को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। इस दौरान सभी कपल्स प्री वेडिंग शूट (Pre wedding Video) के लिए अलग तरीके के कास्टूयम और अलग-अलग स्थानों का चुनाव करते हैं। हालांकि, कुछ ऐसा भी हो जाता है जिसके लिए उन्होंने कभी सोचा नहीं होता है। अब वायरल हो रहे वीडियो में ही देख लीजिए। ये कपल प्री वेडिंग शूट करवा रहा था। लेकिन उनके साथ कुछ ऐसा होता है जिसे देख आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।

कीचड़ में गिर जाता है कपल

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कपल शूट के दौरान पोज दे रहा है कि अचानक वो कपव कीचड़ में गिर जाता है। बता दें कि कपल जहां वीडियोग्राफी करवा रहा है वहां काफी कीचड़ हो रखा है। वहीं जब लड़का, लड़की को गोद में उठाने की कोशिश करता है कि दोनों कीचड़ में जा गिरते हैं जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होती है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जिसने भी देखा वो बिना हंसे नहीं रह पाया।

ये वीडियो tube.indian नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई है। साथ ही अभी तक इस वीडियो को कई लोग देख चुके हैं। कुछ लोग तो इस पर कमेंट किए बगैर नहीं रह पाए।

Tags

Next Story