'कच्चा बादाम' पर पुलिसवालों ने किया डांस तो लोगों ने की जमकर तारीफ, वायरल हो रहा वीडियो

कच्चा बादाम पर पुलिसवालों ने किया डांस तो लोगों ने की जमकर तारीफ, वायरल हो रहा वीडियो
X
केरल पुलिस के कुछ अधिकारी साथ में कच्चा बादाम गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं। उनके डांस का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कहने की जरूरत नहीं है कि वायरल बंगाली गाना 'कच्चा बादाम' (Kacha Badam) सोशल मीडिया (Social Media) पर साल 2022 का सबसे बड़ा डांस ट्रेंड बनकर उभरा है। सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के लोग इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं, साथ ही इस पर जमकर थिरक रहे हैं। आम इंसान से लेकर मशहूर हस्तियों तक, इस गाने ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है।

वहीं अब इस लिस्ट में केरल पुलिस भी शामिल हो गई है। दरअसल केरल पुलिस भी इस गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है। केरल पुलिस के कुछ अधिकारी साथ में कच्चा बादाम गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं। उनके डांस का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही लोगों को भी ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

इस वीडियो को ट्विटर पर Da_Lying_Lama नाम के एक यूजर ने शेयर किया है, साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, थोड़ी बहुत मस्ती खाकी क्यों नहीं कर सकती।

वहीं वीडियो केरल के कोच्चि में होटल ड्यूलैंड के प्रवेश द्वार पर शूट किया गया है। हालांकि, इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि वीडियो में दिख रहे लोग वास्तव में पुलिस वाले हैं या कोई अभिनेता। वीडियो को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है, कुछ लोगों ने पुलिस के मज़ेदार पक्ष को पसंद किया है, जबकि कुछ ने इस वीडियो में दिख रहे पुलिस की वर्दी पहने लोगों के डांस करने पर आपत्ति जताई है।

Tags

Next Story