Video Viral: 'हम रहे या ना रहें कल, कल याद आएंगे...', KK ने गाया जिंदगी के आखिरी पल में ये गाना

बॉलीवुड (Bollywood) के सुरों के सरताज और प्लेबैक सिंगर केके (कृष्णकुमार कुन्नाथ) (Playback Singer KK) का मंगलवार को कोलकाता (Kolkata) में निधन होगा। दरअसल एक कॉलेज की तरफ से नजरुल मंच में एक समारोह का आयोजन किया गया था। जहां करीब एक घंटे तक केके ने कंसर्ट किया, और फिर वापस अपने होटल पहुंचे। वहीं जब वो होटल पहुंचे तो अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सोशल मीडिया पर केके के आखिरी परफॉर्मेंस की कई झलकियां वायरल हो रही हैं। वहीं केके ने अपने आखिरी कंसर्ट के दौरान हम रहे या ना रहें कल, कल याद आएंगे ये पल...' के अलावा कई गाने गाए।
#WATCH | Singer KK died hours after a concert in Kolkata on May 31st. The auditorium shares visuals of the event held some hours ago. KK was known for songs like 'Pal' and 'Yaaron'. He was brought dead to the CMRI, the hospital told.
— ANI (@ANI) May 31, 2022
Video source: Najrul Manch FB page pic.twitter.com/YiG64Cs9nP
सिंगर की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। इस दौरान उनके आखिरी कंसर्ट के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। केके की मौत से बॉलीवुड जगत सदमे में है, सुपरस्टार अक्षय कुमार से लेकर कई टेलीविजन सितारों ने केके के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की हैं।
बता दें कि, केके की उम्र 53 साल के थे, उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। उन्होंने हिन्दी में 200 गाने गाए हैं इसके अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली जैसी कई भाषाओं में गाने गाए हैं। अपने करियर में उन्होंने कई मशहूर गानों को अपनी आवाज दी है। फिर चाहे वो, जिंदगी दो पल की, आंखों में तेरी, खुद जाने और तड़-तड़प कर, जैसे कई गानें है जिनसे उन्हें एक अलग पहचान मिली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS