Video Viral: मजदूरों के इस देसी जुगाड़ को देखकर हर कोई हैरान, स्मार्टनेस के मुरीद हुए IPS अधिकारी

Video Viral: मजदूरों के इस देसी जुगाड़ को देखकर हर कोई हैरान, स्मार्टनेस के मुरीद हुए IPS अधिकारी
X
वायरल हो रहे वीडियो को आप भी देखेंगे तो तारीफ किए बगैर नहीं रह पाएंगे। इस वीडियो में मजदूरों ने बेहतरीन दिमाग लगाकर बड़े-बड़े इंजीनियर को फेल कर दिया है।

इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर मजदूरों का एक वीडियो काफी तहलका मचा रहा है। अक्सर आपने मजदूरों को मेहनत भरा काम करते हुए देखा होगा। रेत के भारी कटे, सीमेंट उठाए आपने देखा होगा। मेहनत मजदूरी कर अपना और परिवार का पेट पालने वाले मजदूरों का ये वीडियो हर किसी को पसंद आ रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो (Video Viral) को आप भी देखेंगे तो तारीफ किए बगैर नहीं रह पाएंगे। इस वीडियो में मजदूरों ने बेहतरीन दिमाग लगाकर बड़े-बड़े इंजीनियर को फेल कर दिया है। इनका ये जुगाड़ किसी भी टेक्नोलॉजी पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में तीन मजूदर एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते नजर आ रहे हैं। उनमें से एक मजदूर रेत के बोरे को रस्सी से बांध रखा है। फिर रस्सी के साथ मजदूर लटकता है और रेत का बोरा ऊपर खंडे मजदूर तक पहुंचाता है। लेकिन रस्सी ज्यादा ऊपर तक नहीं पहुंच पाती लेकिन अचानक दूसरा मजदूर रस्सी में खुद लटक कर रेत के बोरे को ऊपर पहुंचाता है।

दरअसल ये वीडियो आईपीएस रुपिन शर्मा अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हैं। ये वीडियो देखते ही देखते काफी वायरल होने लगता है। हर कोई इस वीडियो पर कमेंट कर रहा है। साथ ही इसे अभीतक कई लाइक्स मिल चुके हैं।

Tags

Next Story