Video Viral: तेंदुआ ने साही को छोटा समझकर कर दिया हमला, बाद में हो गया बुरा हाल- देखें वीडियो

Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। वायरल वीडियो साउथ अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क (Kruger National Park) का बताया जाता है। इसमें देखा जा सकता है कि तेंदुए (Leopard) ने साही को छोटा और आसान शिकार समझकर हमला कर दिया है। तेंदुआ अपने पंजों और जबड़े की मदद से उससे लगातार काबू में करने की कोशिश करता है, मगर कामयाबी नहीं मिली। वीडियो (Video) में नजर आता है कि तेंदुआ जैसे ही साही के मुंह की तरफ से उसे दबोचने की कोशिश करता है साही पलटकर शरीर की नुकीली स्किन से उसे घायल कर देता है।
#Leopard v #Porcupine
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) September 3, 2021
अब तक सिर्फ सुना था,
आज देख भी लिया
How #Porcupine protects itself@ParveenKaswan @susantananda3 @SudhaRamenIFS @arunbothra @ipskabra @NaveedIRS pic.twitter.com/K6FOfMsb4i
इसमें देखा जा सकता है कि साही के इस सुरक्षित कवच की वजह से काफी देर तक तेंदुए उसके शिकार में कामयाब नहीं हो सका और अपना एक पैर को घायल करवा बैठा। इस लड़ाई में तेंदुए को मुंह को भी खूब नुकसान पहुंचा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच करीब 90 मिनट तक ये लड़ाई चलती रही और तेंदुए को साही ने पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।
वायरल वीडियो को ट्विटर पर Rupin Sharma IPS नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो पर अब तक 26.7K views मिल चुके हैं। लोग वायरल वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। वायरल वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो पर अब तक 279 Retwet किया गया है। एक यूजर ने कमेंट किया है कि तेंदुए को साही का पर हमला करना भारी पड़ गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS