अचानक लड़खड़ा कर पानी में गिरा 'जंगल का राजा' तो सोशल मीडिया पर लोगों ने किया मजेदार रियेक्ट

अचानक लड़खड़ा कर पानी में गिरा जंगल का राजा तो सोशल मीडिया पर लोगों ने किया मजेदार रियेक्ट
X
वीडियो में दो शेर आराम से अपनी मस्ती में टहल रहे हैं, चलते-चलते एक शेर का पैर फिसलता है और वो लड़खड़ा कर पानी में गिर जाता है।

जंगली जानवरों से जुड़े वीडियो (Wild Animals Video) अक्सर इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचाते रहते हैं। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो और वायरल (Video Viral) हो रहा है। ये वीडियो जंगल के राजा यानी की शेर से जुड़ा है, साथ ही लोगों को भी ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। जानवरों से वीडियो भी अधिकतर मजेदार होते हैं या फिर भावुक करने वाले। लेकिन ये वीडियो ऐसा है जिसे देख आप हंसते-हंसते लोट पोट हो जाएंगे। शेरों से जुड़े वीडियो में अक्सर आपने उन्हें शिकार करते देखा होगा जो कि उनका फितरत होती ही है। हालांकि, कभी-कभी तो शेर कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसे देख किसी की भी हंसी छूट जाएगी।

वीडियो में दो शेर आराम से अपनी मस्ती में टहल रहे हैं, चलते-चलते एक शेर का पैर फिसलता है और वो लड़खड़ा कर पानी में गिर जाता है। इतनी देर में दूसरा शेर कुछ समझ पाता कि अचानक वो शेर पानी के अंदर जा चुका था। वहीं ये वीडियो कहां का है इसका पता तो अभी नहीं चल पाया है लेकिन लोगों को ये वीडियो काफी गुदगुदा रहा है।

ये वीडियो ट्विटर पर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि देर रात तक वीकेंड पार्टी करने का असर है। इस छोटे से वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं, साथ ही लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं। इस दौरान एक यूजर ने लिखा कि, हैंग ओवर, तो दूसरा यूजर लिखता है कि भाई की उतरी नहीं अभी। इस वीडियो पर एक के बाद एक कमेंट आए ही जा रहे हैं।

Tags

Next Story