Video Viral: शेर ने जमीन से निकालकर किया जंगली सूअर का शिकार, देखें वायरल वीडियो

Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि जंगल का राजा शेर अपने शिकार को जमीन में से खोदकर निकाल रहा है। दरसअल हुआ ऐसा की शेर से छुपकर जंगली सुअर नीचे जमीन में घुस क्या फिर क्या था। शेर ने भी जमीन को खोदना शुरू कर दिया। और जंगली सुअर को निकाल लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Above ground and underground, the lioness preys on pic.twitter.com/KDumK1fUVx
— Life and nature (@afaf66551) August 15, 2021
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी मैदान में जंगली सूअर को देखकर एक शेर उसपर हमला कर देता है। शेर के हमले से बचने के लिए जंगली सूअर भागकर जमीन में बने एक गड्ढे में घुस जाता है। शेर भी जंगली सूअर का शिकार करने के लिए गड्ढे में घुसने की कोशिश करता है लेकिन वह घुस नहीं पाता और उसके बाद वह अपने पैरों से मिट्टी हटाकर घुसने की कोशिश करने लगता है। इस दौरान जंगली सूअर जोर-जोर से चिल्लाते सुना जा सकता है।
शेर किसी की परवाह किए बिना जंगली सूअर को गड्डे से निकालने की कोशिश जारी रखता है और कुछ ही देर में उसे जमीन से बाहर खींच लेता है। शेर जंगली सूअर की गर्दन पकड़ लेता है और उसे खींचकर ले जाने लगता है। इस दौरान जंगली सूअर अपने बचने की बहुत कोशिश करता है और जोर-जोर से चिल्लाता है। लेकिन शेर उसे खींचकर ले जाता है और कुछ दूर जाकर उसका काम तमाम कर देता है।
वायरल वीडियो को ट्विटर पर Life and nature नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो पर 1K views मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS