Video Viral: शेर ने किया सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल, देखकर चौंक गए लोग

Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगली जानवरों के अजब-गजब तरह के वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते हैं। जंगल का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि जंगल के राजा को सार्वजनिक शौचालय (public toilet) से बाहर निकलते हुए देखा जा रहा है। वायरल वीडियो जंगल सफारी के दौरान का है। वायरल वीडियो में कई जानवरों और पक्षियों को उनके प्राकृतिक आवास में देखा जा सकता है। इसलिए इंटरनेट (Internet) पर एक शेर को सार्वजनिक शौचालय से बाहर निकलते हुए दिखाने वाला यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Loo is not always safe & reliver for humans, sometime it can be used by others too...@susantananda3 @ParveenKaswan @PraveenIFShere @Saket_Badola pic.twitter.com/MNs9pwCycC
— WildLense® Eco Foundation 🇮🇳 (@WildLense_India) October 2, 2021
वायरल वीडियो को चलती कार से रिकॉड किया है। जैसे ही कार एक सार्वजनिक शौचालय के पास पहुँचती है, एक शेर को दरवाजे से बाहर निकलते देखा जा सकता है। बैकग्राउंड में कई हैरान कर देने वाली हांफने की आवाजें सुनी जा सकती हैं, सफारी कार के अंदर मौजूद लोग शेर को जेन्स टायलेट से निकलते देखकर हंस रह हैं। शायद शेर मर्मी से बचने के लिए यहां आया हो। सफारी कार में बैठे लोग कहा रहे हैँ कि टॉयलेट पुरूष और महिला दोनों का है लेकिन लेकिन कभी-कभी इसे दूसरे लोग भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
वायरल वीडियो को ट्विटर पर WildLense® Eco Foundation नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो पर अब तक 17 हजार व्यूज मिल चुके हैं। वहीं 801 लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि एक शेर जेंट्स टॉयलेट का इस्तेमाल कर रह है, यह बहुत ही मनमोहक नजारा है। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि बहुत खूब नजारा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS