Video Viral: शेरनियों ने दौड़ा-दौड़ाकर किया जंगली सूअर का शिकार, वायरल वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Video Viral: शेरनियों ने दौड़ा-दौड़ाकर किया जंगली सूअर का शिकार, वायरल वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
X
Video Viral: सेाशल मीडिया पर जंगली जानवरों के आपने वहुत वीडियो वायरल होते हुए देखें होंगे। लेकिन इन दिनों शेरनियों और गंगली सूअर का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रह है कि शेरनियों का एक झुंड जिस तरह से जंगली सूअर (Boar) का शिकार कर रहा है, उसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वीडियो में

Video Viral: सेाशल मीडिया पर जंगली जानवरों के आपने बहुत वीडियो वायरल होते हुए देखें होंगे। इन दिनों शेरनियों और जंगली सूअर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रह है कि शेरनियों का एक झुंड जिस तरह से जंगली सूअर (Boar) का शिकार कर रहा है, उसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल में कई सारी शेरनियां जमीन के अंदर धंसे सूअरों पर हमला बोल देती हैं। दरअसल, जंगली सूअर ज्यादातर जमीन में गड्ढा बना कर उसमें रहते हैं। ऐसे में शेरनियों का एक झुंड ऐसे ही एक गड्ढे में छिपे बैठे जंगली सूअरों पर धावा बोल देता है और एक-एक करके उनका शिकार करने लगते हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगली सूअर अपनी जान बचाने की खूब कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कुछ शेरनियां जहां एक सूअर के पीछे भागती हैं वहीं एक शेरनी वहीं एक पेड़ के पास खड़ी हो जातीं है। जैसे ही गड्ढे में छिपे जंगली सूअर को लगता है कि खतरा टल गया है, वो बाहर निकलता है पर तभी शेरनी उसे दबोच लेती है। सूअर पूरी कोशिश करता है उसके चंगुल से निकलने की पर शेरनी अपनी पकड़ नहीं छोड़ती। वो अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए आखिरकार सूअर को दबा ही देती है।

वायरल हो रहे वीडियो को ट्विटर पर Life and nature नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो पर अब तक 3.8K views मिल चुके हैं। वायरल हो रहे वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। वीडियो को देखकर एक बार को तो आप डर ही जाएंगे। शेरनियों का यह झूंड सुअरों का खातमा कर देता है।

Tags

Next Story