Video Viral: ट्रक पलटने से गांव में हंगामा, लोगों में मची शराब लूटने की होड़

Video Viral: ट्रक पलटने से गांव में हंगामा, लोगों में मची शराब लूटने की होड़
X
दरअसल वीडियो में एक ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया है और सड़क से पलटकर गांव की तरफ गिर गया है। ट्रक को देखने के लिए घटनास्थल पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गए हैं, लेकिन तभी पता चलता है कि इस ट्रक में शराब की बोतलें हैं तो लोग सबकुछ भूलकर बस शराब लूटने में जुट जाते हैं।

सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल (Viral) होता रहता है। कभी-कभी तो सबसे हटके वीडियो (Video) देखने को मिल जाते हैं, जिसे देखकर दिन बन जाता है। लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो वाकई चौंकाने वाले होते हैं, जिन्हें देखकर यकीन करना मुश्किल होता है कि वाकई में ऐसा कुछ भी हो सकता है। कई लोग आए दिन अलग-अलग तरह के कंटेंट से जुड़े वीडियो इंटरनेट की दुनिया में अपलोड करते हैं सिर्फ इसी उम्मीद से की इन पर उन्हें कई व्यूज और लाइक्स मिले।

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Video On Social Media) के प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें काफी हैरान करने वाले दृश्य नजर आ रहे हैं। दरअसल वीडियो में एक ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया है और सड़क से पलटकर गांव की तरफ गिर गया है। ट्रक को देखने के लिए घटनास्थल पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गए हैं, लेकिन तभी पता चलता है कि इस ट्रक में शराब की बोतलें हैं तो लोग सबकुछ भूलकर बस शराब लूटने में जुट जाते हैं। इस दौरान कई बच्चे भी नजर आ रहे हैं जो शराब से भरी बोतलों की लूट कर रहे हैं, ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं।

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखेंगे कि जब ट्रक पलटकर गांव की तरफ गिरा तो सबको लगा कि लोग ट्रक में फंसे ट्रक ड्राइवर को निकालेंगे लेकिन, कुछ देर बाद इस तरह का नजारा देखकर हर कोई हक्का बक्का रह गया। यहां मौजूद लोगों के लिए इंसान की जान से महंगी और अहम शराब हो गई है। इस ट्रक में शराब की पेट्टियां हैं जिन्हें लूटने की होड़ लोगों में मची हुई है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लोग और बच्चे अपने हाथों में शराब की बोतलें लिए भाग रहे हैं।

हालांकि, ये वीडियो कहां का है इसकी पुष्टि तो नहीं हो पाई है। वहीं हरिभूमि इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन ये वीडियो इंस्टाग्राम पर deepakkulasted नाम के अकाउंट से शेयर की गई है। जिसे कई लाखों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं।

Tags

Next Story