Video Viral: 'कच्चा बादाम' गाने पर बच्ची ने किया जबरदस्त डांस, Cuteness के कायल हुए लोग

कच्चा बादाम (Kacha Badam) गाने को पहचान की जरुरत नहीं है, ये पूरी दुनिया में तहलका मचा रहा है। इस गाने का खुमार अभी भी लोगों के दिल दिमाग पर छा रखा है। हर कोई इस गाने पर थिरकने को मजबूर है, बच्चा हो या बुढ़ा या फिर हो जवान सभी इस गाने पर डांस कर रहे हैं। ये बंगाली गाना (bangali Song) अब भी इंटरनेट की सेंसेशन बना हुआ है। जब भी ये गाना बचता है तो लोग इस पर डांस करना शुरु कर देते हैं।
इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इसमें एक बच्ची इस बंगाली गाने पर थिरक रही है, जो कि लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर डांस के कई वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। वहीं बंगाली सिंगर भुबन बड्याकर का नाम भले लोगों को याद हो या नहीं लेकिन उनके द्वारा गाया गया ये गाना सबकी जुबान पर ही रहता है। वायरल वीडियो को IAS अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है कि सबसे प्यारा कच्चा बादाम और दिल का इमोजी बनाया हुआ है। इस वीडियो में एक बच्ची स्कूल की ड्रेस में कुछ लोगों के सामने कच्चा बादाम पर जबरदस्त डांस मूव्स कर रही है।
Cutest 'कच्चा बादाम' ❤️ pic.twitter.com/YRln8CNA4X
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) March 13, 2022
अभी तक इस वीडियो को 117.5K तक व्यू मिल चुके हैं, साथ ही कई लोगों ने इसपर लाइक्स भी किए हैं। वहीं लोग इस वीडियो पर दिल खोलकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि बहुत ज्यादा प्यारी है, तो दूसरे यूजर ने लिखा कि आजकल के बच्चे कितने स्मार्ट हैं। वहीं एक यूजर ने बताया कि ये वीडियो गुजरात के आंगनवाड़ी स्कूल का है।
Trends are not only for urban areas .. it has gone deep down in villages too .. trending #kachabadam and beautifully done #hookstep of the song by all the more beautiful cute little girl of #anganwadi center in Gujarat. ❣️❣️❣️ pic.twitter.com/A9jHyXJNgb
— Neha Kantharia (@nehakantharia) March 12, 2022
गौरतलब है कि महिला एंव बाल कल्याण विभाग की डिप्टी डायरेक्टर नेहा कंथारिया इस बात की पुष्टी की है कि ये वीडियो गुजरात के आंगनवाड़ी स्कूल का है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS