Video Viral: नन्ही बच्ची ने नीरज चोपड़ा को बताया अपना पसंदीदा खिलाड़ी, वीडियो में देखें गोल्डन ब्वॉय ने कैसे जीता सबका दिल

Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) पर ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो गया है। वायरल वीडियो में 23 वर्षीय भाला स्टार ने अपने स्वर्ण पदक के साथ ओलंपिक इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज कराया और अब वह एक छोटी लड़की (Girl) के साथ अपनी विनम्र और मनमोहक बातचीत से हजारों दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहा। सोशल मीडिया (Social Media) पर छोटी लड़की के वीडियो को लोग जमकर पसंद कर रहे हैं।
हमारे favourite तो आप ही हो 😊 @Neeraj_chopra1
— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) October 27, 2021
Look at the simplicity of this man, interacting with kids at Panipat Sports Stadium today .
Way to go Champion 👍 @dsya_haryana pic.twitter.com/eKcjRjeDLI
वायरल वीडियो को IPS अधिकारी पंकज नैन द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया यह वीडियो आपको भी अच्छा कहने पर मजबूर कर देगा। रिकॉर्डिंग की शुरुआत नीरज चोपड़ा से होती है, जब वह छोटी बच्ची से बात करते हुए उसके सामने घुटने टेक देता है। कुछ शब्दों के बाद, लड़की कहती है "मेरा पसंदीदा तो आप ही हो। इस पर नीरज मुस्कुराता है और प्यार से लड़की के गाल थपथपाता है। बच्ची के इस वीडियो को लोगों ने जमकर पसंद किया है।
वायरल हो रहे वीडियो को ट्विटर पर Pankaj Nain IPS ने अपने अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो पर अब तक 27.2K views मिल चुके हैं। 20 हजार के करीब लोग अब तक इस वीडियो को देख चुके हैं। वहीं 1,908 लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि काफी शानदार वीडियो है। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट में ओसम लिखा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS