Video Viral: कश्मीर घूमने गई बच्ची ने बताई अपने दिल की बात, सुनकर फैन हुए यूजर्स

जहां पूरा भारत इस समय गर्मी (Summer in India) से जूझ रहा है वहां कश्मीर (Kashmir) में ठंडा मौसम है। लोग कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) का रुख कर रहे हैं, हर कोई कश्मीर घूमना चाहता है, वहां के नजारे देखना चाहता है। पहाड़ियां, हरियाली और बर्फ सभी इन्हीं की चाह में कश्मीर का रुख करते हैं। इन दिनों कश्मीर का ही एक वीडियो काफी वायरल (Kashmir Video Viral) हो रहा है, इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची बेहद प्यारी वजह से वायरल हो रही है।
बच्ची ने व्यक्त की निराशा
दरअसल पौशिका नाम की ये छोटी बच्ची कश्मीर घूमने गई थी, जहां से उसने कश्मीर की समीक्षा की और फिर वो अब पूरे देश में वायरल हो गई है। इस दौरान उसने बताया कि कश्मीर बेहद खूबसूरत है, ये पहला मौका था जब वो कश्मीर आई है घूमने। साथ ही वो एक चीज को लेकर मायूस थी, उसका कहना था कि उसका कश्मीर आने का मकसद बर्फ को देखना और उसे छूना था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। बर्फ ना देख पाने की निराशा इस छोटी सी बच्ची ने व्यक्त की है। बता दें कि, पौशिका ने अपना ये इंटरव्यू एएनएन न्यूज को दिया था।
बच्ची ने की कश्मीर की तारीफ
वहीं इस वीडियो को जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी इम्तियाज हुसैन ने ट्विटर पर शेयर किया है। वायरल हो रहे वीडियो में इस छोटी सी बच्ची की फर्राटेदार अंग्रेजी को सुनकर यूजर्स भी दंग है। इस वीडियो में बच्ची कहती है कि, मेरा मकसद केवल बर्फ को छूना था, लेकिन जब हम यहां आए तो बर्फ नहीं गिरी। कश्मीर बहुत खूबसूरत है, यहां की भाषा भी बेहद अच्छी है। मुझे यहां के होटल, नाव, पहाड़ियां और खाना पसंद आया लेकिन बर्फ नहीं मिली। बच्ची के वीडियो पर इम्तियाज हुसैन ने कैप्शन में लिखा कि प्यारी बच्ची, सर्दी में फिर आओ वादा करता हूं, तब बर्फ पड़ेगी।
Hey,Cutie😍
— Imtiyaz Hussain (@hussain_imtiyaz) April 16, 2022
Come again in winter. Promise, it will snow then😊 pic.twitter.com/2eG7RIccPc
लोगों ने की बच्ची की जमकर तारीफ
सोशल मीडिया पर ये प्यारा सा वीडियो तहलका मचा रहा है। यूजर्स इस बच्ची की तारीफ कर रहे हैं। इस दौरान 𝕾𝖔𝖚𝖑 𝕮𝖔𝖓𝖓𝖊𝖈𝖙𝖎𝖔𝖓 नाम का यूजर लिखा है कि बच्ची अपनी बात पर पूरी तरह फोकस कर रही है, दूसरों के कारण वो अपनी बात कहने से नहीं भटक रही है, उसके एक्सप्रेशन शानदार हैं। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, इंग्लिश में बात करने की स्किल इस बच्ची की कमाल की है। इसे जज ना करें, उसका आत्मविश्वास काफी अच्छा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS