Video Viral: शख्स ने की किंग कोबरा पर पानी डालने की हिम्मत, फिर जो हुआ अटक जाएगी सांसे

किंग कोबरा (King Cobra) दुनिया के सबसे जहरीले सांपों (Venomous Snakes) में से एक है। ये किसी भी मौसम और जगह पर आसानी से रह सकते हैं। सांप हर जगह, हर मौसम में आसानी से रह सकते हैं। फिर चाहे वहां पानी भी बड़ी मुश्किल से मिले, वो जगह भी उनके रहने के अनुकूल हो जाती है। लेकिन इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसमें एक शख्स किंग कोबरा के सिर के ऊपर से पानी गिरा रहा है। लेकिन उसके बाद जो हुआ उसे देख वाकई में हर कोई हैरान रह जाएगा।
हिन्दु धर्म में सांपों की पूजा होती है, कहते हैं कि सांपों को मारना नहीं चाहिए क्योंकि लोक परंपराओं के अनुसार सांप जिस जगह रहते हैं वहां कि वो रक्षा करते हैं। भगवान शिव के भक्त सांपों की भी पूजा करते हैं, विशेष रूप से किंग कोबरा की, क्योंकि सांप हमेशा भगवान के गले में लिपटा रहता है।
इस वीडियो को ट्विटर पर सुसांता नंदा ने शेयर किया है। साथ ही इसके कैप्शन में लिखा है कि, गर्मियों का समय.. और कौन नहीं नहाना पसंद करता है, इसे घर पर ट्राई ना करें खतरनाक हो सकता है। वहीं इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने तो इस वीडियो पर ओम नम: शिवाय लिखा है। तो कुछ ने हर-हर महादेव।
Summer time..
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 24, 2020
And who doesn't like a nice head bath🙏
Can be dangerous. Please don't try. pic.twitter.com/ACJpJCPCUq
दरअसल इस वीडियो में एक शख्स किंग कोबरा के ऊपर पानी डाल रहा है, जिसे देख कर लग रहा है कि वो उसे नहला रहा है। वहीं देखकर लग रहा है कि कोबरा भी नहाने से काफी खुश है। लगता है कि कोबरा काफी प्यासा है और उसे गर्मी भी लग रही है। पानी की तलाश में एक घर के आगे जा रुका, उसे देख हर कोई डर कर भागने लगता है। लेकिन ये शख्स उससे डर के भागने की बजाय उसे पानी पिलाता है और नहलाता भी है। इस दौरान कोबरा भी शांत होकर पानी पी रहा होता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS