तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन के सामने शख्स ने महिला को दिया धक्का, रोंगटे खड़े कर देने वाला Video

तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन के सामने शख्स ने महिला को दिया धक्का, रोंगटे खड़े कर देने वाला Video
X
तेज रफ्तार से आने वाली मेट्रो से काफी दूर खड़ी महिला को एक शख्स ने धक्का दे दिया और वो महिला ट्रैक पर जा गिरी फिर उसी वक्त वहां ट्रेन आ गई, हालांकि, उस महिला को कुछ नहीं हुआ और वो जिंदा है।

रेलवे स्टेशन (Railway Station) हो या मेट्रो (Metro) अक्सर यही हिदायत दी जाती है कि ट्रैक से दूरी बनाए रखें। लेकिन कभी-कभी ऐसी घटना हो जाती है जिस पर हमें आसानी से विश्वास नहीं होता है। अक्सर ये देखा जाता है कि तेज रफ्तार से आने वाली ट्रेन (Train) से लोग भले ही दूरी बनाए के खड़े रहे, फिर भी किसी ना किसी तरह की चूक हो जाती है। लेकिन अगर हम आपसे कहे कि एक महिला जिसे कोई धक्का दे दे और वो महिला ट्रेन के आगे आने के बाद भी बच जाए तो शायद आपके लिए यकीन कर पाना मुश्किल होगा।

जी हां, सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। इस वीडियो को आप देखेंगे तो आपको दिखेगा कि तेज रफ्तार से आने वाली मेट्रो से काफी दूर खड़ी महिला को एक शख्स ने धक्का दे दिया और वो महिला ट्रैक पर जा गिरी फिर उसी वक्त वहां ट्रेन आ गई, हालांकि, उस महिला को कुछ नहीं हुआ और वो जिंदा है। वहीं अगर सीसीटीवी में ये घटना रिकॉर्ड नहीं हुई होती तो शायद ही कोई इस पर भरोस कर पाता।

बता दें कि ये घटना ब्रसेल्स की है, जहां एक शख्स ने एक महिला को जान बूझकर तेज रफ्तार से आने वाली ट्रेन के आगे धक्का दे दिया। ये चौंकाने वाली घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। लोकल समाचार पत्रों के अनुसार शुक्रवार की ये घटना बेल्जियम की राजधानी के रोजियर मेट्रो स्टेशन की है। वहीं समय से पहले ही ट्रेन रुकने से महिला बिना किसी चोट के बच गई। जिसके बाद से ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

ड्राइवर ने समय रहते अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए ट्रेन को रोक दिया जिससे महिला की जान बच गई। इस घटना के बाद ही ब्रुसेल्स इंटरकॉम्यूनल ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि ड्राइवर ने होशियारी के साथ इस घटना में महिला की जान बचाई। लेकिन इसके बाद से ही वह सदमे मे है और खुद को इस पूरी घटना के लिए जिम्मेदार बता रहा है। हालांकि, वो शख्स कौन था जिसने महिला को धक्का दिया उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

Tags

Next Story