Video Viral: नोएडा पुलिस ने 'शक्तिमान' को सिखाया सबक, चलती हुई बाइक पर लेटकर दिखा रहा था स्टंट

Video Viral: नोएडा पुलिस ने शक्तिमान को सिखाया सबक, चलती हुई बाइक पर लेटकर दिखा रहा था स्टंट
X
हाल ही में नोएडा पुलिस (Noida Police) ने गाजियाबाद के तीन लोगों को मोटरसाइकिल पर खतरनाक स्टंट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनका स्टंट करते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद सेक्टर 63 पुलिस ने कार्रवाई की है।

सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर स्टंट (Stunt) से जुड़े कई वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते हैं। ये वीडियो बेहद खतरनाक और जान जोखिम में डालकर बनाए जाते हैं। पुलिस अक्सर यातायात और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के लिए कई अभियान चलाती रहती है। फिर भी कुछ युवा अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालकर खतरनाक स्टंट करते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने का क्रेज इनमें इतना अधिक होता है कि इन्हें इस बात की भी फ्रिक और डर नहीं होता कि इससे उनके साथ कुछ भी दुर्घटना घट सकती है।

वहीं हाल ही में नोएडा पुलिस (Noida Police) ने गाजियाबाद के तीन लोगों को मोटरसाइकिल पर खतरनाक स्टंट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनका स्टंट करते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद सेक्टर 63 पुलिस ने कार्रवाई की है।

दरअसल वायरल हो रहा वीडियो 26 मई को शूट किया गया था। इसमें एक युवक को मोटरसाइकिल की सीट पर पेट के बल लेटे हुए दिखाया गया है। वहीं बैकग्राउंड में शक्तिमान का टाइटल गाना बज रहा है। इस शख्स को अंदाजा भी नहीं है कि ये स्टंट कितना खतरनाक हो सकता है। चूंकि वीडियो एक सार्वजनिक सड़क पर शूट किया गया था, इसलिए वह आदमी दूसरों की जान भी खतरे में डालता है।

घटना का संज्ञान लेते हुए नोएडा सेक्टर 63 थाना पुलिस ने इस शख्स को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त तीनों मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया गया है।वहीं आरोपियों की पहचान विकास, अनिल और महक के रूप में हुई है। साथ ही ये सभी गाजियाबाद के बहरामपुर के रहने वाले हैं और उन्हें नोएडा सेक्टर 63 के एसजेएम अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया।

Tags

Next Story