Video Viral: रेल की पटरी पर स्कूटी चलाकर कर रहा था जबरदस्त स्टंट, तब ही आ गई ट्रेन, जानें फिर क्या हुआ

Video Viral: रेल की पटरी पर स्कूटी चलाकर कर रहा था जबरदस्त स्टंट, तब ही आ गई ट्रेन, जानें फिर क्या हुआ
X
Video Viral: लोग सोशल मीडिया पर छाने के लिए क्या-क्या नहीं करते। कुछ लोग वायरल होने के लिए अपनी जान की बाजी तक लगा देते हैं। लोग शौक के चलते लोग उल्टे सीधे काम करने लगते हैं।

Video Viral: लोग सोशल मीडिया पर छाने के लिए क्या-क्या नहीं करते। कुछ लोग वायरल होने के लिए अपनी जान की बाजी तक लगा देते हैं। लोग शौक के चलते लोग उल्टे सीधे काम करने लगते हैं। कुछ लोग मशहूर होने के लिए अपनी जान तक सांसत में डाल देते हैं जो वाकई खतरनाक साबित होती है। ऐसे ही दीवाने लोग अपने ऊल जलूल शौक के चलते अपना नुकसान करते हैं जिससे दूसरों को सबक जरूर मिल जाता है कि ऐसा नहीं करना चाहिए।

एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक सनकी ने रेल की पटरी पर स्टंट करने की कोशिश करते वक्त अपना जबदस्त नुकसान कर बैठा। इस डरा देने वाले वीडियो को Akilanews के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है और वीडियो गुजरात के जामनगर का बताया जा रहा है।

यूजर बता रहे हैं कि ये जामनगर के सिंधिया रेल ब्रिज का वीडियो है जिसमें एक लड़का रेल की पटरी पर स्कूटी चलाकर स्टंट कर रहा है। कुछ लोग इस वीडियो को बना रहे हैं। तभी अचानक पटरियों पर ट्रेन आ जाती है। लड़का फटाफट पटरी से उतरने की कोशिश करता है लेकिन उसकी स्कूटी पटरी पर गिर जाती है। वो खुद तो पटरी से कूदकर ट्रेन की चपेट में आने से बच जाता है लेकिन उसकी स्कूटी ट्रेन की चपेट में आ जाती है और वो ट्रेन के साथ साथ कई मीटर तक घिसटती चली जाती है।

हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि शख्स वहां फोटोग्राफी करने गया था और उसकी स्कूटी रेल की पटरियों पर खड़ी थी। तभी अचानक वहां रेल आ गई, युवक खुद तो वहां से हट गया लेकिन स्कूटी को नहीं हटा पाया जो डैमेज हो गई। अगर ये भी मान लिया जाए तो रेल की पटरियों पर स्कूटी को खड़ा नहीं करना चाहिए था, ये भी रिस्की ही है। लोग इस वीडियो को देखकर बुरी तरह डरे हैं। इस पर तरह तरह के कमेंट्स आ रहे हैं जिसमें लोगों ने ऐसे स्टंट या कोशिशे न करने की सलाह दी है।

Tags

Next Story