Video Viral: शख्स ने ड्राई बर्फ के साथ किया एक्सपेरिमेंट, फिर जो हुआ यकीन कर पाना मुश्किल

Video Viral: शख्स ने ड्राई बर्फ के साथ किया एक्सपेरिमेंट, फिर जो हुआ यकीन कर पाना मुश्किल
X
इस वीडियो में आपको एक यूट्यूबर किचन में ड्राई बर्फ के साथ नजर आएगा। जिसे वो दो भागों में टुकड़े-टुकड़े कर देता है, फिर वो गर्म पानी करता है और उस ड्राई बर्फ को गर्म पानी में डालता है।

सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर वायरल (Viral) होने के लिए लोग कई तरह के अजीबोगरीब काम करते हैं। कुछ वायरल हो जाते हैं तो कुछ बार-बार कोशिश करते रहते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अलग तरह का एक्सपेरिमेंट वायरल (Experimental Viral) हो रहा है। ये एक्सपेरिमेंट किसी इंसान पर नहीं बल्कि बर्फ पर हुआ है। दरअसल एक यूट्यूबर ने ड्राई बर्फ (Dry Ice) के साथ जो किया उसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको एक यूट्यूबर किचन में ड्राई बर्फ के साथ नजर आएगा। जिसे वो दो भागों में टुकड़े-टुकड़े कर देता है, फिर वो गर्म पानी करता है और उस ड्राई बर्फ को गर्म पानी में डालता है। इसमें ड्राई बर्फ का तापमान -80 डिग्री सेल्सियस होता है। फिर वो इस बर्फ को धीरे-धीरे करके गर्म पानी में डालता है।

इस दौरान पानी बहुत ज्यादा गर्म होता है, जिसमें ड्राई बर्फ जाते ही पूरे किचन में भाप वाला धुआं भर जाता है। ये सब देखकर आप हैरान हो जाएंगे, वहीं इस दृश्य को देखकर पूरे घर में बादल जैसा माहौल बन जाता है। जो की काफी देर तक रहता है।

फिलहाल, इस एक्सपेरिमेंट को आप घर पर ना दोहराएं ये खतरनाक भी हो सकता है।

Tags

Next Story