'एनाकोंडा' को शख्स ने हाथ से पकड़ा, वीडियो देख यकीन करना मुश्किल

एनाकोंडा को शख्स ने हाथ से पकड़ा, वीडियो देख यकीन करना मुश्किल
X
ये शख्स बड़े आसानी से और बिना डरे एनाकोंडा की पूंछ पकड़ रखी है। ये वाकई एक विशालकाय एनाकोंडा है।

एनाकोंडा (Anaconda) से संबंधित फिल्मों में आपने पानी में तैरते हुए और पेड़ों पर चढ़ते हुए देखा होगा। हालांकि वो सब सच नहीं होता, उसमें तो ग्राफिक्स से ये सब तरह के कमाल किए जाते हैं। लेकिन अगर वास्तविक जीवन में ऐसा हो तो आप सच में यकीन नहीं कर पाएंगे। कोई सांप आपके घर या आसपास दिखे तो लोग इसी से डर जाते हैं। लोगों के पास उसे पकड़ने की हिम्मत ही नहीं होती, लेकिन एक शख्स है जिसने एनाकोंडा को हाथ से पकड़ा है। बता दें कि इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें ये शख्स हाथों से एनाकोंडा को हाथ से पकड़े हुए हैं।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर memewalanews नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स नाव पर खड़ा है और जैसे ही उसे एनाकोंडा दिखा उसने उसकी पूंछ पकड़ ली। हालांकि, ये वीडियो एनाकोंडा का है या नहीं इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वहीं इस वीडियो को कई लोग शेयर भी कर रहे हैं साथ ही कमेंट भी कर रहे हैं।

वास्तव में इस तरह का एनाकोंडा शायद ही किसी ने देखा होगा। लेकिन इस तरह के लोग बड़े बड़े खतरों को देखकर नहीं डरते। वो अक्सर इसके लिए तैयार रहते हैं कि बिना डरे इस तरह के जोखिम को उठा सकते हैं। ये शख्स बड़े आसानी से और बिना डरे एनाकोंडा की पूंछ पकड़ रखी है। ये वाकई एक विशालकाय एनाकोंडा है।

Tags

Next Story