आखिर क्यों इस प्रैंक वीडियो पर भड़का लोगों का गुस्सा? सोशल मीडिया पर उठी बैन करने की मांग

आखिर क्यों इस प्रैंक वीडियो पर भड़का लोगों का गुस्सा? सोशल मीडिया पर उठी बैन करने की मांग
X
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने पैर को हाथ में लेकर चलते हुए नजर आ रहा है, उसे देख वहां मौजूद महिला घबरा जाती है।

सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोगों का खूब मनोरंजन होता है। कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया (Video On Social Media) के सभी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाते हैं। इनमें कुछ अतंरगी वीडियो (Weird Video) भी होते हैं, जो लोगों को पसंद भी आते हैं और कुछ को देखकर लोग काफी डर जाते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है जो असल में एक प्रैंक वीडियो है। ये वीडियो बेहद डरावना है, लेकिन लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। वहीं कुछ यजर्स तो इस वीडियो को देखकर भड़क गए हैं। आलम ये है कि उन्होंने इस वीडियो को बैन करने तक की मांग कर दी है।

जी हां ! ये सच है, दरअसल ये प्रैंक वीडियो को देखकर कुछ लोगों का कहना है कि इस वीडियो को देखकर किसी की जान भी जा सकती है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने पैर को हाथ में लेकर चलते हुए नजर आ रहा है, उसे देख वहां मौजूद महिला घबरा जाती है। फिर वो शख्स ऐसा ही लिफ्ट में भी करता है। जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा खुलता है शख्स को देखकर वहां खड़ी दो लड़कियां डर जाती हैं। इसके बाद तो वहां से वो दोनों लड़कियां नौ दो ग्यारह हो जाती हैं। फिर उस शख्स को देखकर मां-बेटा दोनों ही डर जाते हैं। उस शख्स को देखकर बच्चा इतना डर जाता है कि उसकी हालात को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसे कुछ भी हो सकता था। उस शख्स की नजर में ये प्रैंक है, और शायद कई लोगों को भी ये प्रैंक लगेगा। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें ये वाकई खतरनाक लगा और उसके बाद उन्होंने इस वीडियो को बैन करने की मांग कर डाली।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'ब्यूटीफुल अर्थ' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। साथ ही लोगों ने इस पर जमकर कमेंट किए हैं। इसे अभी तक करीब 74 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कुछ यूजर्स ने इस वीडियो की शिकायत तक करने की बात कही है।

Tags

Next Story