OMG : इस शख्स ने बनाई ऐसी अद्भुत सीढ़ी, आनंद महिंद्रा ने देखते ही ट्विट किया ये वीडियो...

भारत में जुगाड़ करने वालों की कमी नहीं हैं। भारतीय लोगों के जुगाड़ू आइडियाज पूरी दुनिया में फेमस है। बहुत से जुगाड़ू वीडियो आप ने कभी न कभी सोशल मीडिया पर देखें होंगे। इनमें से कुछ तो ऐसे जुगाड़ होते है जिन्हें देख कर आप अपनी हंसी तक नहीं रोक पाते। तो वहीं कुछ जुगाड़ ऐसे होते हैं जो बहुत काम के होते हैं। अब ऐसे ही एक बेहतरीन और काम के जुगाड़ का वीडियो बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने शेयर किया है। आनंद महिंद्रा किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वो एक बहुत ही सफल बिजनेसमैन है। आनंद महिंद्रा को आपने सोशल मीडिया (Social Media) पर तो बहुत बार एक्टिव देखा होगा। वो अपने बिजी शेड्यूल से भी समय निकाल कर अक्सर अपने फॉलोअर के लिए कई तरह के वीडियो शेयर करते रहते हैं। जिनमें से कुछ बहुत ही फनी, तो कुछ बहुत ही हैरान कर देने वाले होते हैं।
अब आनंद महिंद्रा ने एक बार फिर ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है। जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में शख्स ने अपनी शानदार क्रिएटिविटी दिखाई है। वीडियो को शेयर करने के बाद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी उनके फैन हो गए है। इस वीडियो में आप देख सकते है की एक शख्स ने ऊपर जाने के लिए ऐसी सीढ़ी बनाई है जो आपको आसानी से दिखने के बाद भी पता नहीं चलेगी, की ये सचमुच सीढ़ी ही है या फिर कुछ और। क्योंकि इस शख्स ने अपनी क्रिएटिविटी को दिखाते हुए लोहे से बानी इस सीढ़ी को बिल्कुल दिवार से चिपका दिया है। सीढ़ी को ये इंसान अपनी जरूरत के हिसाब से खोल सकता है और आराम से इसका इस्तेमाल करके ऊपर तक जा सकता है। फिर जब इसकी जरूरत न हो तो इसे बंद करके दिवार से चिपका देता है।
Outstanding. So simple yet creative. Apart from de-cluttering space, this actually adds an attractive aesthetic element to an otherwise stark exterior wall. Should make Scandinavian designers envious!! (Don't know where this is from. Received in my #whatsappwonderbox ) pic.twitter.com/IBC6RR591y
— anand mahindra (@anandmahindra) July 16, 2022
आनंद महिंद्रा के साथ-साथ और भी लोग इस शख्स की क्रिएटिविटी को देख कर दंग रह गए है। आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- असाधरण, इतना सरल लेकिन रचनात्मक। वायरल होने के बाद इस वीडियो को अब तक कई लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं बहुत से लोगों ने इसे लाइक भी किया है। तो कुछ लोगों ने इसपर कमेंट करके कारीगर की कला की सराहना की है। तो वहीं कुछ ने इसे स्पेस सेवर सीढ़ी बताया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS