Video Viral: अब गोलगप्पा आइसक्रीम रोल देखकर भड़के लोग, सोशल मीडिया पर बोले- नरक में भी जगह नहीं मिलेगी

Video Viral: अब गोलगप्पा आइसक्रीम रोल देखकर भड़के लोग, सोशल मीडिया पर बोले- नरक में भी जगह नहीं मिलेगी
X
गोलगप्पे से जुड़ा एक अजीबोगरीब वीडियो काफी वायरल (Weird Video Viral) हो रहा है। दरअसल इस शख्स ने गोलगप्पों के साथ आइसक्रीम मिलाकर रोल बना दिया। जिसे देख लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

भारत में गोलगप्पों के लिए हर कोई पागल है, फिर चाहे वो बच्चे हो या बुढ़े, महिला हो या पुरुष हर किसी को गोलगप्पे खूब भाते हैं। पूरे भारत में इन्हें अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है, कहीं इन्हें गोलगप्पा बोला जाता है तो कहीं पुचका और कहीं तो बतासे भी बोला जाता है। लेकिन अलग नाम होने से इसका स्वाद नहीं बदलता।

इसी गोलगप्पे से जुड़ा एक अजीबोगरीब वीडियो काफी वायरल (Weird Video Viral) हो रहा है। जब से सोशल मीडिया (Social Media) का दौर शुरु हुआ है तब से ही हमारे देश में लोग खाने के साथ ज्यादा ही खिलवाड़ करने लगे हैं। वो इस हद तक चले गए हैं कि उन्होंने गोलगप्पों को भी नहीं बख्शा। जी हां! इस अजीबोगरीब वीडियो में एक शख्स ने गोलगप्पों के साथ बेहुदा मजाक किया है।

दरअसल इस शख्स ने गोलगप्पों के साथ आइसक्रीम मिलाकर रोल बना दिया। जिसे देख लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। बता दें कि इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक स्ट्रीट वेंडर गोलगप्पे लेता है फिर उसमें आइसक्रीम मिलाता है और फिर उसका रोल बनाता है। यही नहीं बाद में ये शख्स उस रोल पर चटनी और ड्राई फ्रूट से गार्निश करता है जिसे देख लोग आग बबूला हो जाते हैं।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर thegreatindianfoodie नाम के एक फूड ब्लॉगर ने शेयर किया है। अभी तक इस वीडियो को कई लोग देख चुके हैं वहीं कुछ तो इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। इस दौरान एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि नरक में भी जगह नहीं मिलेगी। तो दूसरा यूजर लिखता है कि बस अब यही देखना बाकी रह गया था।

Tags

Next Story