Video Viral: जान जोखिम में डालकर शख्स ने कुत्ते को बचाया, लोग कह रहे हैं रियल हीरो

कहते हैं कि जब कभी भी नेकी करने का मौका मिले तो कर लेनी चाहिए। और वैसे भी नेकी करने वाले इस दुनिया में कम ही मिलेंगे। कुछ लोग नेकी करने में कभी भी पीछे नहीं हटते फिर चाहे उनकी जान ही क्यों ना जाए। ये लोग दूसरों के लिए एक प्रेरणा बनने का काम करते हैं, इन लोगों को देखकर कई बार इनके प्रति सम्मान की भावना पैदा हो जाती है।
ऐसा ही कुछ इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो (Video Viral) में एक शख्स अपनी जान की परवाह किए बगैर एक कुत्ते की जिंदगी बचाते नजर आ रहा है। वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है, सोशल मीडिया पर उसे रियल हीरो तक कहा जा रहा है।
जानवर इंसानों पर निर्भर रहते हैं, ये बेजुबान जानवर अपनी परेशानी के बारे में तो किसी को कह नहीं सकते लेकिन जो इनकी परेशानी को समझ ले वो वाकई महान होते हैं। वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स अपनी जान जोखिम में डालकर इस कुत्ते की जिंदगी बचाने का प्रयास करता है। वहीं इस दौरान वो जुगाड़ भी लगाता है, शख्स को आप वीडियो में देखेंगे की वो जेसीबी के कैचर पर बैठकर तेज बहाव के नाले से कुत्ते को बचाता हुआ नजर आ रहा है।
Construction worker pulls dog out of the water as it was being dragged by the current in a canal in Ecuador. pic.twitter.com/vm3yxfs9aU
— GoodNewsMovement (@GoodNewsMoveme3) April 13, 2022
दरअसल शख्स ने देखा कि एक कुत्ता तेज बहाव वाले नाले में फंस गया है। फिर क्या था जेसीबी के कैचर पर बैठकर शख्स ने बड़े ही बेहतरीन तरीके से कुत्ते की जान बचाई उसे उस बहाव से बाहर निकाला। नाले के पानी का बहाव इतना तेज था कि कुत्ता क्या कोई इंसान भी होता तो उसका भी बचना मुश्किल था। आखिरकार शख्स कुत्ते को बचाने में सफल रहा।
ये वीडियो GoodNewsMovement ने ट्विटर पर शेयर किया है। अभी तक इस वीडियो को 1.2 मिलियन लोग देख चुके हैं साथ ही कई लोग इस शख्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS