Video Viral: मोबाइल चलाते-चलाते मेट्रो ट्रैक पर गिरा शख्स, हुआ कुछ ऐसा यकीन कर पाना मुश्किल

लोगों को अक्सर देखा होगा कि वो अपने मोबाइल फोन (Mobile Phone) में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि उन्हें किसी चीज की खबर ही नहीं होती। कभी-कभी उनकी ये फोन में व्यस्त रहने की लत जानलेवा हो सकती है। इसी से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल (Video Viral) हो रहा है, इसमें एक शख्स जो मोबाइल फोन में इतना व्यस्त था कि उसे पता ही नहीं चला कि वो मेट्रो ट्रैक (Metro Track) पर कब गिर गया।
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स मेट्रो स्टेशन पर मोबाइल फोन इस्तेमाल करता हुआ चलता है कि अचानक वो सीधे ट्रैक पर जा गिरता है। इसके बाद पूरे मेट्रो स्टेशन पर अफरातफरी मच जाती है, शख्स ट्रैक पर गिरते ही अपनी सुध-बुध खो देता है और वहीं बैठ जाता है। लेकिन जब स्टेशन पर मौजूद सीआईएसएफ के जवानों की नजर उस पर पड़ती है तो उनमें से एक जवान बिना कुछ सोचे उस शख्स को बचाने चला जाता है। बाद में जवान ट्रेन आने से पहले उस शख्स को बचाते हुए उसे प्लेटफॉर्म पर चढ़ाता है। और खुद को भी सुरक्षित कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ता है।
A passenger namely Mr. Shailender Mehata, R/O Shadhara, slipped and fell down on the metro track @ Shahdara Metro Station, Delhi. Alert CISF personnel promptly acted and helped him out. #PROTECTIONandSECURITY #SavingLives@PMOIndia @HMOIndia @MoHUA_India pic.twitter.com/Rx2fkwe3Lh
— CISF (@CISFHQrs) February 5, 2022
बता दें कि ये पूरी घटना शुक्रवार के दिन दिल्ली के शाहदरा मेट्रो स्टेशन की है। साथ ही ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसे सीआईएसएफ ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। वहीं कैप्शन में लिखा, यात्री शेलेंद्र मेहता, शाहदरा के मेट्रो स्टेशन के मेट्रो ट्रैक पर फिसलकर गिर गए। इसके बाद सीआईएसएफ के जवानों की मदद से उन्हें ट्रैक से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीआईएसएफ की तारीफ हो रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS