Video Viral: शादी समारोह में पंडित ने बोला जब रूठेगी तो मैं मनाऊंगा, यह सुनकर हंसने लगे सभी लोग, देखें वायरल वीडियो

Video Viral: शादी समारोह में पंडित ने बोला जब रूठेगी तो मैं मनाऊंगा, यह सुनकर हंसने लगे सभी लोग, देखें वायरल वीडियो
X
Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दूल्हा पंडित से कुछ कहता नजर आ रहा है। पंडित जब दूल्हे से मंत्र बुलवा रहा होता है तो उस समय ही पंडित दूल्हे से बोलता है कि जब रूठेगी तो मैं मनाऊंगा।

Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दूल्हा पंडित से कुछ कहता नजर आ रहा है। पंडित जब दूल्हे से मंत्र बुलवा रहा होता है तो उस समय ही पंडित दूल्हे से बोलता है कि जब रूठेगी तो मैं मनाऊंगा। इस बात पर दूल्हा बोलता है कि आप मनाओगे। शादी समारोह में यह सुनकर सब हंसने लगते है।

शादी में कई तरह की रस्में तो होती ही हैं, साथ ही मंडप में दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे का ख्याल रखने की कस्में भी लेते हैं। पर कई बार ये सब होते हुए इतना फनी माहौल हो जाता है कि हंसी रोके नहीं रुकती। ऐसा ही कुछ माहौल इस शादी में देखने को मिलता है। वायरल हो रहे इस वीडियो में भी हुआ है। वीडियो में दिखता है कि शादी का मंडप है। दूल्हा-दुल्हन बैठे हैं। दूल्हे की इस बात को सुनकर सब हंसने लगते हैं।

यह वीडियो official_niranjanm87 अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 23 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लोगों ने इस पर काफी मजेदार कमेंट्स भी किए हैं। शादियों के इस सीजन में ऐसे ही हल्के-फुल्के वीडियोज लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। अकसर शादी समारोह में ऐसा ही देखने को मिलता है।

Tags

Next Story