Video Viral: बंदर ने पालतू कुत्ते को बनाया अपना दोस्त, देखें वायरल वीडियो

Video Viral: बंदर ने पालतू कुत्ते को बनाया अपना दोस्त, देखें वायरल वीडियो
X
सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों एक जंगल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि जंगली में एक बंदर ने कुत्ते के बच्चे की किडनैपिंग की हुई है।

सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों एक जंगल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि जंगली में एक बंदर ने कुत्ते के बच्चे की किडनैपिंग की हुई है। ये बात जान आप सभी को हैरानी के साथ-साथ अजीब भी लगा होगा, लेकिन सही में ऐसा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक इस कुत्ते के बच्चे का का नाम सारु है । इंटरनेट पर अजीबोगरीब खबरें काफी सुनने और देखने को मिलती है। लेकिन ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है, जिसमें एक एक जंगली बंदर ने कुत्ते के बच्चे की किडनैपिंग की है। ये बात जान आप सभी को हैरानी के साथ-साथ अजीब भी लगा होगा, लेकिन सही में ऐसा हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक इस कुत्ते के बच्चे का का नाम सारु है और वो सिर्फ दो हफ्तों का है। आपको बता दें कि उस बच्चे को 16 सितंबर को तामन लेसतारी पुतरा मलेशिया से एक जंगली बंदर उठाकर ले गया था। जब आस-पास के लोगों को इस बात का पता चला, तो सभी ने बंदर से मासूम पपी को बचाने का काफी संघर्ष किया। सभी उसे रेस्क्यू करने के लिए सामने आए और डटें रहे। मालूम हो, कि बंदर ने तीन दिनों तक सारु को अपने साथ रखा और कभी उसे एक पेड़ पर ले चढ़ता तो कभी दूसरे पेड़ पर ऐसा उसने काफी वक्त किया था।

मौजूदा लोगों ने बताया कि यह बंदर उस गैंग का हिस्सा है। जो लोगों के घरों से सामान चुराकर ले जाते हैं। समान चुराने के साथ-साथ अब ये लोगों के पालतू जानवरों को भी चुराने लगे हैं। इस घटने के तीन दिन बाद लोग सारु को बंदर से रेस्क्यू करवाने में सफल हुए। ये खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है साथ ही वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के कई पेज पर भी देखने को मिल रहा है। वीडियो पर काफी लोगों ने कमेंट कर अपना रिएक्शन भी साझा किया है। एक व्यक्ति ने बताया कि- यह बंदर इस कुत्ते के बच्चे को अपने दोस्त या फिर बच्चा समझ कर अपने पास रख रहा था और बेहद प्यार भी कर रहा था।

Tags

Next Story