बंदर के सब्जीवाला बनते ही वायरल हुआ Video, लोगों ने कहा- अब फिक्स्ड रेट पर मिलेंगी सब्जियां

सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक सब्जीवाला काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो कई लोग बार-बार देख रहे हैं। दरअसल फुटपाथ पर सब्जी की दुकान लगाकर सब्जी बचने वाला ये सब्जीवाला और कोई नहीं बल्कि एक बंदर (Monkey) है। जो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल (Monkey Vendor Viral) हो रहा है। बता दें कि जब लोगों ने फुटपात पर एक सब्जी की दुकान में इस बंदर को बैठे देखा तो चौंक गए। बताया जा रहा है कि ये वीडियो मध्यप्रदेश के सिवनी का है। कहा ये भी जा रहा है कि दुकानदार के जाते ही ये बंदर खुद उसकी जगह पर बैठ गया इस नजारे को जिसने भी देखा बस देखता रह गया। वहीं इस वीडियो पर लोग जमकर ठहाके लगा रहे हैं साथ ही इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
#FarmFresh सब्ज़ियां उपलब्ध. 😅 pic.twitter.com/cmNjxDrxPY
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) January 20, 2022
वहीं ये वीडियो ट्विटर पर आईपीएस अधिकारी दीपांशू काबरा ने शेयर किया है। साथ ही उन्होंने इस वीडियो का कैप्शन भी बहुत ही मजेदार दिया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि फार्म फ्रेश सब्जियां उपलब्ध हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। आईपीएल दीपांशू काबरा ऐसे ही कई वीडियो शेयर करते रहते हैं। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं साथ ही इसे शेयर भी किया जा रहा है।
Dukandar shi or stick h ye sabhi pe najar rakh skta h😂😇
— Naveen rangi (@Naveenrangi7) January 20, 2022
सब्जी के बदले नगदी देना पड़ेगा या फिर डिजिटल करेंसी भी स्वीकार करेंगे ये दुकानदार 🙄🙄😁
— Ravi Kumar Tripathi (@ravitripathi001) January 20, 2022
तब पूरे पैसे देने पड़ेंगे कोई मोलभाव नहीं होगा।
— रौशन नारायण (@roushan_narayan) January 20, 2022
फिक्स्ड रेट।
इस दौरान तो एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि दुकानदार सही और कड़क है, ये सभी पर नजर रख सकता है। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि सब्जी के बदले नगदी देना पड़ेगा या फिर डिजिटल भी स्वीकार करेंगे ये दुकानदार। तीसरे यूजर ने लिखा कि, तब पूरे पैसे देने पड़ेंगे कोई मोलभाव नहीं होगा, फिक्स्ड रेट।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS