Video Viral: हिरण की पीठ पर बैठकर जंगल का भ्रमण करने लगा बंदर, वीडियो देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल (Video viral) होते रहते हैं। कभी-कभी ऐसे वीडियो नजरों के सामने आ जाते हैं जिन्हें देखकर आपको अपनी हंसी रोकना मुश्किल हो (Funny Video Viral) जाएगा। इन दिनों सोशल मीडिया पर जंगल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक क्यूट हिरण का बच्चा जंगल में घूम रहा होता है। हिरण (Deer Video) को अकेला घूमता देख बंदर को मस्ती करने की सुझती है। बंदर पेड़ से छलांग लगाकर तुरंत हिरण की पीठ पर बैठ जाता है।
This monkey was not going to let go! 🐒🦌🏇#viralhog #monkey #fawn #rodeo pic.twitter.com/Rplx8WOOf8
— ViralHog (@ViralHog) September 17, 2021
वायरल वीडियो देखा जा रह है कि हिरण बंदर को अपनी पीठ से उतारने की काफी कोशिश करता है लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाता है। बंदर पीठ पर बैठकर पूरे झंगल का भ्रमण करके आनंद ले रहा होता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वीडियो बंदर और हिरण से जुड़ा है और इसमें दोनों जिस अंदाज में नजर आते हैं उसे देखकर अच्छा भी लगता है। वीडियो देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। वीडियो पुख्ता तौर पर कब और कहां का ये कहना मुश्किल हैं, मगर इस मजेदार वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हजारों लाखों बार देखा जा चुका है।
वायरल वीडियो को ट्विटर पर ViralHog नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो पर 75.4K views मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैँ। एक यूजर ने कमेंट किया है कि ये जीवन जीने का मजेदार तरीका है, जानवरों में यह चीज अब भी देखने को मिलती है। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि वायरल वीडियो काफी मजेदार है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS