Video Viral: पड़ोसी ने क्यूट बच्ची से पूछा ऐसा सवाल, सुनकर आ जाएगी आपको हंसी

Video Viral: सोशल मीडिया पर एक क्यूट सी बच्ची का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि करीब तीन साल की एक बच्ची अपने घर से किसी दूसरे के घर चली जाती है। एक लड़का उससे कुछ सवाल करने लगता है। वीडियो में बच्ची जिस मासूमियत से सवालों के जवाब देती है, वो देखते ही बनता है। दरअसल पास में खड़ा एक शख्स बच्ची से उसके घर आने की वजह से पूछता है और बच्ची उसके सवालों के जवाब दे रही है। वीडियो में शख्स पूछता है कि आप हमारे घर क्यों आईं?
सवाल पर बच्ची बड़ी मासूमियत से 'हैं' कहती है। शख्स दोबारा पूछता कि आप क्यों आईं, हमने अपने घर बुलाया था क्या? बच्ची कहती है 'नहीं।' शख्स मासूम बच्ची से फिर पूछता है कि 'आप अपने आपको क्या समझती हो?' इसपर बच्ची जो जवाब देती है वो बड़ा मजेदार है। बच्ची कहती है वो अपने आपको 'चिड़िया' समझती है। बच्ची के मजेदार सवाल पर शख्स भी मजाकिया अंदाज में कहता है कि चिड़िया इतनी मोटी क्यों हो गई।
वायरल वीडियो को इंस्टग्राम पर comedy_videos9752 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो पर अब तक 15,314 views मिल चुके हैं। वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है क्यूट बेबी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS