Noida: सोशल मीडिया पर कार सवार रईसजादों का स्टंट करते हुए का Video हुआ Viral, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश(Uttar pardesh) के नोएडा(Noida) में एक रईसजादों का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्कॉर्पियो कार सवार युवक छत पर बैठकर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब पुलिस वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुटी है।
क़ानून की धज्जियां उड़ाते रईसजादों का वीडियो सेक्टर-20 थाना एरिया के सेक्टर-18 अंडरपास के नीचे का बताया जा रहा है। स्कॉर्पियो कार सवार रईसजादे खुलेआम सड़़क पर स्टंट कर रहे है। खुले आम सड़क सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है। अंडरपास के नीचे कार सवार युवक पहले बोनट पर बैठते है। साथ ही एक युवक कार को चला रहा है। वीडियो के मुताबिक, फिर छत पर बैठकर युवक स्टंट करते है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। सेक्टर 20 कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही कार के नंबर के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS