Video Viral: साइकिल सवार बुजुर्ग पर सांड का हमला, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

Video Viral: साइकिल सवार बुजुर्ग पर सांड का हमला, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो
X
इन दिनों कुछ ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सांड (Bull) ने शख्स पर ऐसा हमला किया कि देखकर आपकी हवाइयां उड़ जाएंगी।

जानवरों से जुड़े कई वीडियो (Animals Video) अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral on Social Media) होते रहते हैं। इनमें ज्यादातर वीडियो या तो बेहद शानदार होते हैं या फिर फनी होते हैं। लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो होश उड़ा देते हैं। इन दिनों कुछ ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सांड (Bull) ने शख्स पर ऐसा हमला किया कि देखकर आपकी हवाइयां उड़ जाएंगी।

वायरल वीडियो को देख कर एक वक्त के लिए आपकी सांसें रुक जाएंगी। दरअसल वीडियो में आप देखेंगे कि सड़क पर एक सांड खड़ा है उस पर ऊपर से कोई पानी गिराता है। इसके बाद तो समझो सांड का मूड ही खराब हो गया। वो सड़क पर पीछे की तरफ मुड़ा और दूसरी तरफ जाने लगा लेकिन अचानक इस दौरान उसी पहले बाइक वाला दिखा और फिर साइकिल वाला। बाइक सवार व्यक्ति की किस्मत अच्छी रही की वो तेज स्पीड में निकल गया लेकिन साइकिल वाला बेचारा इस सांड का शिकार बन गया। सांड साइकिल वाले शख्स को देखकर उसकी तरफ भागा और साइकिल समेत शख्स को अपने सींगों से उठाकर पटक दिया। ये पूरा नजारा देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।

ये वीडिया सोशल मीडिया पर animals_powers नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अभी तक इस वीडियो को लगभग 25 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

हालांकि ये वीडियो कब और कहां का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन ये पहली बार नहीं है कि जब सांड के द्वारा किसी इंसान पर इस तरह से हमला किया गया है। इससे पहले भी कई केस सामने आ चुके हैं जहां सांड के हमले में कई लोगों की मौत तक भी हो चुकी है।

Tags

Next Story