Video Viral: पाक रिपोर्टर चांद नवाब का नया वीडियो हुआ वायरल, ऊंट पर बैठकर की मजेदार रिपोर्टिंग

Video Viral: पाक रिपोर्टर चांद नवाब का नया वीडियो हुआ वायरल, ऊंट पर बैठकर की मजेदार रिपोर्टिंग
X
चांद नवाब की रिपोर्टिंग देख हर कोई ठहाके लगा रहा है। इस दौरान उन्होंने ऊंट की सवारी भी की और ऊंट पर चढ़ कर भी रिपोर्टिंग की।

पाकिस्तानी पत्रकार (Pakistan Journalist) चांद नवाब (Chand Nawab) एक बार फिर सुर्खियों में है। कराची (Karachi) की धूल भरी आंधी और सर्द हवाओं के बीच वह रिपोर्टिंग करते नजर आए। इसी का एक वीडियो उनका सोशल मीडिया (Video on Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है। पाकिस्तान के चांद नावब न केवल अपने देश में खासे लोकप्रिय है बल्कि भारत में भी लोगों के पसंदीदा हैं।

वहीं अपने नए वीडियो में चांद नवाब को कराची में धूल भरी सर्द हवाओं से आवाम को रुबरू करवाना था। जिसकी रिपोर्टिंग वो करते दिखे। उन्होंने रिपोर्टिंग के दौरान कई सारे मजेदार शब्दों का इस्तेमाल किया। साथ ही इस दौरान उन्होंने दुबले पटले लोगों को भी हिदायत दे दी कि वो इन सर्द हवाओं में बाहर ना निकले नहीं तो वो उड़ जाएंगे। बता दें कि रिपोर्टिंग के दौरान उन्होंने कहा कि कराची का मौसम बहुत सुहावना है और ठंडी-ठंडी हवा चल रही है। इस तूफान को देखते हुए शहरों से लोग आ रहे हैं। मेरे बाल उड़ रहे हैं, मेरे मुंह में भी मिट्टी जा रही हैं साथ ही मैं अपनी आंखें तक नहीं खोल पा रहा हूं। वह अपने पुराने अंदाज में तो तब आए जब उन्होंने कहा कि इस आंधी में पतले लोग बाहर ना निकले नहीं तो उड़ जाएंगे।

चांद नवाब की रिपोर्टिंग देख हर कोई ठहाके लगा रहा है। इस दौरान उन्होंने ऊंट की सवारी भी की और ऊंट पर चढ़ कर भी रिपोर्टिंग की। इसके बाद से ही चांद नवाब का वीडियो ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को नायला इनायत ने ट्वीट किया है। लोगों को उनका ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। साथ ही लोग इस पर कई कमेंट भी कर रहे हैं।

Tags

Next Story