Video Viral: इस लड़की की खूबसूरती के दीवाने हुए लोग, देखें वायरल वीडियो

Video Viral: इस लड़की की खूबसूरती के दीवाने हुए लोग, देखें वायरल वीडियो
X
Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो रातोंरात फैमस होता जा रहा है। जिसकी स्मार्टनेस पर लोग मर मिटे है। वजह है चूल्हे वाली लड़की।

Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो रातोंरात फैमस होता जा रहा है। जिसकी स्मार्टनेस पर लोग मर मिटे है। वजह है चूल्हे वाली लड़की। इस लड़की की खूबसूरती के लोग कायल हुए जा रहे हैं। इसके एक के बाद एक कई वीडियो सामने आ रहे हैं।

लेटेस्ट वीडियो में ये सब्जी काटती दिख रही है। लोग ये वीडियो देख बोल रहे हैं कि बिना मेकअप और स्टाइल के ये कितनी सुंदर दिखती है। वीडियो के बैकग्राउंड में मशहूर बॉलीवुड गाना चल रहा है- तेरे ही सपने अंधेरों में उजालों में…कोई नशा है तेरी आंखों के प्यालों में

वीडियो को filmygyan ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। कैप्शन दिया है, This girl is going viral for all the right reasons Kitni khoobsurat hai na yeh? अब तक इसे 11 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। यूजर्स एक बार फिर इस लड़की की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे। बता दें कि इससे पहले इस लड़की के जो वीडियोज सामने आए थे, उसमें लोगों ने कमेंट कर बताया था कि ये लड़की पाकिस्तानी है।

Tags

Next Story