Video viral: रस्म अदाएगी के बीच गुस्साएं देवर ने कर दी भाभी की पिटाई, वायरल वीडियो देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Video viral: रस्म अदाएगी के बीच गुस्साएं देवर ने कर दी भाभी की पिटाई, वायरल वीडियो देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी
X
Video viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि शादी खत्म होने के बाद घर पर कुछ रस्में हो रही होती हैं।

Video viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि शादी खत्म होने के बाद घर पर कुछ रस्में हो रही होती हैं। रस्म में देखा जा रहा होता है कि देवर- भाभी कुछ रस्मों को निभा रहे होते हैं। वीडियो में देखा जा रहा है कि देवर भाभी के आगे चल रहा है। देवर और भाभी दोनों एक-दूसरे की नीम की टहनी से प्रतीकात्मक पिटाई कर रहे होते हैं। देवर को अचानक किसी बात पर गुस्सा आ जाता है और वह भाभी को जोर से मारने लगता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो के शुरुआत में सबकुछ सामान्य और रस्म निभाने वाला मालूम होता है। मगर चंद सेंकड बाद पूरा मामला बदल जाता है। उसके बाद देखकर हंसी नहीं रुकेगी। वीडियो में देवर और भाभी गोल घूम रहे हैं और एक-दूसरे को हल्के से नीम की टहनी मार रहे हैं। तभी अचानक देवर भाभी पर पूरी ताकत से नीम की टहनी मारना शुरू कर देता हैं। वो छड़ी इतनी तेजी से मारता है कि भाभी का संतुलन तक बिगड़ गया और उन्हें पीछे की तरफ हटना पड़ता है। यह बस देखकर वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं।

वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर comedy_videos9752 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो पर अब तक 334 likes मिल चुके हैं। लोग वायरल वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। लोग वीडियो को देखकर हंस रहे होते हैं। वायरल वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

Tags

Next Story