Video Viral: पैदल चल रहे युवक को तेज रफ्तार बस ने मारी जोरदार टक्कर, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग

Video Viral: आपने वो कहावत तो सुनी होगी कि जिसको राखे साईयां मार सके ना काई, ऐसा ही एक्सीडेंट का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक युवक सड़क पर जा रहा होता है। जिस समय युवक सड़क पर चल रहा होता है उसी समय पीछे से एक तेज रफ्तार वाल्वो बस आ रही होती है। सब इतनी तेज रफ्तार में थी की वह ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हो जाती है। कंट्रोल से बाहर होने के बाद बस पैदल चल रहे युवक को जोरदार टक्कर मार देती है।
Block or charge? pic.twitter.com/8N1I9GqgAC
— Rex Chapman🏇🏼 (@RexChapman) July 22, 2021
बस की जोरदार टक्कर लगने के बाद भी गनीमत रही की पैदल जा रहे व्यक्ति का बाल भी बांका नहीं हुआ। वह चंद सेकेंड मे उठ खड़ा हुआ। वीडियो में एक्सीडेंट को देखकर आप यही कहेंगे की युवक की जान बचना किसी करिश्मा से कम नहीं है। इतनी तेज गति से आ रही बस से टकराने के बाद भी युवक का सही उठ खड़ा होना भगवान का एक करिश्मा ही है। सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो को ट्विटर पर Rex Chapman नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर अब तक 1.2M views मिल चुके हैं। वहीं अब तक इस वीडियो पर 1,232 Retweets भी हो चुके हैं। लोग इस वीडियो पर तरह- तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक युवक ने कमेंट् में लिखा है कि जिसको राखे साईंया मारे सके ना कोई। वहीं यूजर ने लिखा है भगवान की मर्जी के बैगर पत्ता तक नहीं हिलता नहीं तो इस हादसे में युवक की जान भी जा सकती थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS