Video Viral: सफारी वाहन की खिड़की खोलकर शेर की ले रहा था तस्वीर, देखें ये डरावना वीडियो

Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शेर का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि, एक पर्यटक की शेर से मुठभेड़ का घिनौना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। मासाई साइटिंग्स द्वारा YouTube पर साझा की गई क्लिप को अफ्रीका के सेरेनगेटी नेशनल पार्क में शूट किया गया था। इसमें दिखाया गया है कि एक आदमी सफारी वाहन की खिड़की के बाहर अपना हाथ बढ़ाकर शेर को पालतू बनाने की कोशिश कर रहा है।
वीडियो की शुरुआत उस आदमी से होती है जिसमें शेर गाड़ी की खिड़की के काफी पास बैठा हुआ दिख रहा है। फिर वह खिड़की खोलने और शेर को पालतू बनाने के लिए आगे बढ़ता है। सेकंड के भीतर, जानवर नाराज हो जाता है और उस आदमी पर गुस्से से गुर्राना शुरू कर देता है, वो शख्स डर जाता है और जल्दी से खिड़की बंद करने की कोशिश करता है। वीडियो एक जल्दबाजी का बनाया हुआ लगा रहा है। शेर के गुर्राने पर वीडियो बनाने वाला शख्स फिल्माने वाला व्यक्ति खिड़की से दूर जाने की कोशिश करता है।
वायरल हो रहे चौंकाने वाले वीडियो को 3.7 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और कई प्रतिक्रियाएं हैं। पर्यटकों की मूर्खता से लोग भड़क गए और उन्होंने जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि भाई ऐसा करने की क्या जरूरत थी। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा है कि वीडियो काफी खतरनाक है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा हैं वीडियो मूर्खता पूर्ण है, इस वीडियो के चक्कर में युवक की जान भी जा सकती थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS