हाथ में गर्म कढ़ाई और जलता स्टोव लेकर समोसा बेचने का वीडियो वायरल, युवक बना लोगों के लिए मिसाल

हाथ में गर्म कढ़ाई और जलता स्टोव लेकर समोसा बेचने का वीडियो वायरल, युवक बना लोगों के लिए मिसाल
X
ये वीडियो एक फूड ब्लॉगर @youtubeswadofficial ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस दौरान ये युवक 10 रुपये में 4 समोसे बेचता है। लोग जमकर इस वीडियो को वायरल कर रहे हैं साथ ही कमेंट भी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक समोसा बेचने वाले का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। जिसमें वो हाथ में गर्म कड़ाई और जलता स्टोव लेकर एक जगह से दूसरी जगह जाता है। इस वीडियो को देखकर आप भावुक हो जाएंगे। साथ ही ये वीडियो हमारे लिए मिसाल है।

दरअसल वीडियो देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है कि युवक कड़ी मेहनत करके एक जगह से दूसरी जगह हाथ में तपती कड़ाई और जलता स्टोव लेकर जाता है। इस वीडियो को देखकर कई लोगों का दिल पसीज गया। अपने परिवार का गुजारा करने के लिए युवक ये चलती फिरती दुकान लेकर घूम रहा है। इसे देखकर आप युवक की तारीफ किए बगैर नहीं रह सकते।

ये वीडियो एक फूड ब्लॉगर @youtubeswadofficial ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस दौरान ये युवक 10 रुपये में 4 समोसे बेचता है। लोग जमकर इस वीडियो को वायरल कर रहे हैं साथ ही कमेंट भी कर रहे हैं। अभी तक इसे 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

वीडियो में अस्थायी कंटेनर और गर्म स्टोव को उसने ऐसा बनाया है कि जिसे उठकार कहीं भी ये जा सकते हैं। युवक हाथ में एक बाल्टी और समोसे से भरी टोकरी उठाए नजर आ रहा है। इसके बाद ये युवक एक जगह बैठ कर गर्म तेल से समोसे निकालता है।

Tags

Next Story