Video Viral: भाभी ने देवरों संग मिलकर किया जबरदस्त डांस, वीडियो हुआ वायरल

Video Viral: भाभी ने देवरों संग मिलकर किया जबरदस्त डांस, वीडियो हुआ वायरल
X
Video Viral: इंटरनेट पर देवरों और भाभी के डांस (Dance Video Viral) का जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो (Video VIral) को जमकर देखा जा रहा है। दोनों के बीच डांस की केमिस्ट्री हैं उसे बेहद पसंद किया जा रहा है।

Video Viral: इंटरनेट पर देवरों और भाभी के डांस (Dance Video Viral) का जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो (Video VIral) को जमकर देखा जा रहा है। दोनों के बीच डांस की केमिस्ट्री हैं उसे बेहद पसंद किया जा रहा है। इस जोड़ी में जहां परिवार संग के छोटे-बड़े रिश्ते की खुशबू होती है तो वहीं दोस्ती वाली मिठास भी होती है। पार्टी में देवर और भाभी (Daver and Bhabhi Dance Video Viral) दिल चोरी साडा हो गाया की करिए की करिए गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं। पार्टी में मौजूद लोग भी डांस की तारिफ कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल भाभी देवर के डांस के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि देवर और भाभी (Devar Bhabi) की जोड़ी ने जबरदस्त डांस प्रिपरेशन किया था, जिसका परफॉर्मेंस स्टेज पर देखते ही रह गए लोग। एक रिंग सेरेमनी के आयोजन के दौरान भाभी अपने देवरों (Devar Bhabhi News) के साथ जैसे ही स्टेज पर आईं तो लोगों के चेहरे की रौनक ही बढ़ गई। इस मौके पर भाभी ने अपने दो देवरों के साथ 'दिल चोरी साड्डा हो गया, ओ की करिए की करिए…' गाने से डांस करना शुरू किया। भाभी संग देवरों का डांस देखकर वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं और खूब सराहा।

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर the_triple_treat नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो पर अब तक 179 बार देखा गया। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि भाभी ने धुआं ठा दिया। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि भाभी ने काफ अच्छा डांस किया है। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है डांस बहुत ही सुंदर है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि भाभी और देवरों की जोड़ी डांस करते हुए अच्छी लग रही है।

Tags

Next Story