Video Viral: साथी छिपकली को बचाने के लिए सांप से भिड़ गया ये दोस्त, फिर जो हुआ वो हैरान करने वाला

Video Viral: साथी छिपकली को बचाने के लिए सांप से भिड़ गया ये दोस्त, फिर जो हुआ वो हैरान करने वाला
X
इस वीडियो में एक जहरीला सांप अपने शिकार छिपकली को दबोचते नजर आ रहा है। लेकिन अचानक उसके बाद कुछ ऐसा होता है जिसे देख हर कोई दंग रह जाएगा।

सोशल मीडिया (Social News) पर इन दिनों कई तरह के खौफनाक वीडियो (Creepy videos) की भरमार है। जिसे देख यूजर्स की डर के मारे हालात खराब हो जाती है। अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं। इस दौरान उन्हें कई तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं, कुछ रोमांच से भरपूर होते हैं तो कुछ खौफनाक होते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। जो लोगों के चर्चा का विषय बना हुआ है।

सांप जैसे सरीसृप से आखिर कौन नहीं डरता होगा, जहां सांप दिख जाए लोग वहां गलती से भी नहीं भटकते हैं। आमतौर पर जब जहरीले सांप अपना शिकार करते हैं तो उस दौरान वहां कोई दूर दूर तक नहीं टिकता। इस वीडियो में एक जहरीला सांप अपने शिकार छिपकली को दबोचते नजर आ रहा है। लेकिन अचानक उसके बाद कुछ ऐसा होता है जिसे देख हर कोई दंग रह जाएगा।

बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो में एक सांप छत से लटक कर दीवार पर चल रही छिपकली को दबोच लेता है वो उस छिपकली के चारों तरफ कुंडली मार कर बैठ जाता है। जिसे देख छिपकली की साथी उसे बचाने के लिए सांप के सामने आ कर वार करने लगती है। वहीं इस दौरान छिपकली द्वारा सांप का मुंह पकड़कर उसे काटते हुए भी देखा जा सकता है जिसके कारण सांप की पकड़ ढीली हो जाती है।

इस वीडियो को rasal_viper नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अभी तक इस वीडियो कई हजार लोग देख चुके हैं साथ ही कई लाइक्स भी मिल चुके हैं।

Tags

Next Story