Video Viral: अचानक जेबों की तलाशी लेने लगा बंदर, वायरल वीडियो देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Video Viral: सोशल मीडिया पर जानवरों के बहुत सारे वीडियो वायरल आपने देखें होंगें। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर बंदर का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि बंदर एक शख्स की जेबों की तलाशी ले रहा है। एक-एक कर सभी चीजें बाहर निकाल रहा है। वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। करीब 45 सेकंड के इस वीडियो में एक शख्स अपने परिवार के साथ ठहल रहा है। तभी बंदर उनके पास आ पहुंचा और जेब में हाथ डालकर चीजें बाहर निकालने लगा है। वीडियो घटनाक्रम को शख्स की पत्नी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
#IndependenceDay की #SecurityChecking@ParveenKaswan @susantananda3 @SudhaRamenIFS @ipsvijrk @ipskabra @IPSMadhurVerma @CPDelhi pic.twitter.com/C1jQBgN4Lv
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) August 11, 2021
वीडियो में देखा जा रहा है कि बंदर को जब जेब में खाने के लिए कुछ नहीं मिला तो उसने जैकेट की दूसरी जेब में भी हाथ डाल दिया। बंदर ने शख्स की सभी जेबों की 'तलाशी' लेते हुए उसकी जेब से पर्स, पैसे और अन्य जरुरी चीजें बाहर निकाल फेंक दी। यहां जब कुछ नहीं मिला तो बंदर महिला के पास जा पहुंचा। मजेदार वीडियो में बंदर महिला के पर्स से भी चीजें बाहर निकाल फेंक दी।
वायरल हो रहे वीडियो को ट्विटर पर Rupin Sharma IPS नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो पर अब तक 406 views मिल चुके हैं। वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है बंदर भूखा है इसलिए जेब टटोल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS