Video Viral: मजे से रस्सी कूद रही थी महिला, अचानक हुआ कुछ ऐसा जिसे देख दंग रह जाएंगे

Video Viral: मजे से रस्सी कूद रही थी महिला, अचानक हुआ कुछ ऐसा जिसे देख दंग रह जाएंगे
X
एक महिला समुद्र किनारे पोर्ट पर रस्सी कूद रही थी। इसी दौरान प्लेटफॉर्म की जमीन धंस गई और महिला दो फीट अंदर चली गई। राहत की बात ये है कि महिला ने प्लेटफॉर्म का कुछ भाग पकड़ लिया जिससे कि वो पूरी तरह समुद्र में जाने से बच गई।

कुछ लोग अपनी फिटनेस (Fitness) के प्रति इतने संवेदशील होते हैं कि वो फिट रहने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। आपका भी कभी ना कभी ऐसे ही फिटनेस फ्रीक लोगों से पाला पड़ा होगा जो कहीं भी कभी भी बस एक्सरसाइज (Exercise) करने लगते हैं। लेकिन हद से ज्यादा फिटनेस फ्रीक होना भी कभी-कभी आपके लिए नुकसान देह हो जाता है। अब हमारा ये नया वीडियो ही देख लिजिए...

दरअसल सोशल मीडिया (Social Media) पर एक महिला के रस्सी कूदने का वीडियो काफी ट्रेंड (Woman Skipping Video Viral) कर रहा है। सेहत का ध्यान रखना अच्छी बात है लेकिन जगह और माहौल देखकर ही अपनी सेहत के बारे में सोचे। असल में हम आपसे ये इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ये जो महिला का वीडियो आप देखने जा रहे हैं ये उसी का उदाहरण है। इस वीडियो में एक महिला समुद्र किनारे पोर्ट पर रस्सी कूद रही थी। इसी दौरान प्लेटफॉर्म की जमीन धंस गई और महिला दो फीट अंदर चली गई। राहत की बात ये है कि महिला ने प्लेटफॉर्म का कुछ भाग पकड़ लिया जिससे कि वो पूरी तरह समुद्र में जाने से बच गई। ये वायरल वीडियो थाईलैंड का बताया जा रहा है।

कहा जा रहा है कि ये घटना थाईलैंड (Thailand) के राचाबुरी (Ratchaburi) प्रांत की है, जहां 44 साल की ये महिला पोर्ट पर रस्सी कूद रही थीं फिर कुछ देर तक तो सबकुछ ठीक था लेकिन कुछ समय बाद ही प्लेटफॉर्म टूट गया औल महिला कुछ हद तक अंदर चली गई। महिला खुद ही अपना वीडियो शूट कर रही थी। हालांकि, बाद में महिला ने मदद के लिए किसी को पुकारा तो उसका बेटा दौड़ते हुए आया और उसे बाहर निकाला।

महिला के गिरने का वीडियो काफी खौफनाक है। गनीमत की बात ये थी कि महिला को कुछ नहीं हुआ और वो सही सलामत है। इस अजीबोगरीब वीडियो को लोग कई बार देख चुके हैं।

Tags

Next Story