कुत्ते ने डंडे से की लड़की की जमकर पिटाई, Video देख ऐसा था लोगों का रियेक्शन

कुत्ते ने डंडे से की लड़की की जमकर पिटाई, Video देख ऐसा था लोगों का रियेक्शन
X
एक कुत्ता अपने मुंह से लम्बा सा डंडा पकड़ता है और सोफे पर बैठी लड़की की पिटाई करना शुरु कर देता है। जिसने भी ये वीडियो पहली बार देखा वो चौंक गया ।

जानवरों (Animals) को अक्सर इंसानों का दोस्त कहा जाता है। खासकर कुत्ता सबसे वफादार और ईमानदार जानवर होता है। लेकिन अगर यही वफादार जानवर डंडा लेकर आपको मारने दौड़ पड़े तो क्या होगा? दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है जिसमें एक कुत्ता अपने मुंह से डंडा पकड़ता है और सोफे पर बैठी लड़की को पीटने लगता है। ये वीडियो बहुत ही शानदार है, हर किसी को पसंद आते हैं।

ये वीडियो काफी वायरल (Dogs Video Viral) हो रहा है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक कमरे में एक लड़की सोफे पर बैठी है और वो कुत्ते का वीडियो बना रही है। इसके बाद वहीं मौजूद कुत्ता अपने मुंह से लम्बा सा डंडा पकड़ता है और सोफे पर बैठी लड़की की पिटाई करना शुरु कर देता है। कुत्ता इस लड़की की पिटाई करते हुए ऐसा लगेगा जैसे किसी की मां उसकी पिटाई कर रही हो। जबकि लड़की कुत्ते की मारकर हंसती रहती है। इस वीडियो को देख कर हर कोई चौंक गया जिसने भी ये वीडियो पहली बार देखी है।

ये वीडियो इंस्टाग्राम पर doglovetreats नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अभी तक इस वीडियो को कई लोग देख चुके हैं साथ ही कई लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं।

Tags

Next Story