Video Viral: हार चुराने जूलरी शॉप पर पहुंचा चोर कपल, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान

Video Viral: हार चुराने जूलरी शॉप पर पहुंचा चोर कपल, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान
X
Video Viral: इंटरनेट पर इन दिनों एक जूलरी शॉप (jewelery shop) में चोरी की नाकाम कोशिश का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। वायरल वीडियो को कुछ ही घंटों में हजारों बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोगों ने इसपर प्रतिक्रिया दी है।

Video Viral: इंटरनेट पर इन दिनों एक जूलरी शॉप (jewelery shop) में चोरी की नाकाम कोशिश का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। वायरल वीडियो को कुछ ही घंटों में हजारों बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोगों ने इसपर प्रतिक्रिया दी है। इसमें देख सकते हैं कि एक कपल (Couple Video Viral) लाखों रुपये का कीमती हार चुराने के इरादे से जूलरी शॉप में दाखिल हुआ है। कपल सीधे काउंटर पर पहुंचा वहां मौजूद शख्स से हार दिखाने के लिए कहा। वहीं दुकान में मौजूद शख्स दोनों को ग्राहक समझकर कीमती हार दिखाने लगा।

इसमें देख सकते हैं कि इस बीच महिला चोर अपने काम को अंजाम देने में जुट गई और उसका साथी चोर शख्स को बातों में उलझाने में लग गया। आप देख सकते हैं कि तभी महिला ने बातों ही बातों में साथ लाए हुए खाली गिफ्ट के पैकेट को कीमती हार पर रख दिया। इसके बाद वो अपनी साथ हो इशारा देती है और दोनों पैकेट को हार सहित उठाकर खिसकने लगते हैं, मानो प्लान कामयाब हो गया।

अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं थोड़ ठहरिए। दरअसल दोनों जिस हार को चुराकर ले जा रहे थे वो रस्सी से बंधा हुआ था। ऐसे में जैसे ही दोनों हार लेकर खिसकने लगे, रस्सी भी टाइट हो गई जूलरी शॉप मालिक को आभास हो गया चोरी की कोशिश हुई है। वीडियो के फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आता है, इस वीडियो में खुद देखिए वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी खूब वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर memes.bks नाम के पेज पर भी शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो पर 724 likes मिल चुके हैं। वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि दोनों को चोरी करनी भारी पड़ गई। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि दोनों बहुत की शातिर चोर थे लेकिन पकड़े गए।

Tags

Next Story